न्यूज नालंदा – कोरोना से बाल संरक्षण पदाधिकारी-शिक्षक समेत 9 की मौत, जज ने कहा…
सूरज – 7903735887
जिले में सोमवार को कोरोना से 9 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ब्रेजेश कुमार व सिलाव प्रखंड के नरहर बिगहा गध्य विद्यालय के शिक्षक रंजीत राम भी शामिल हैं। विम्स में दम तोड़ने वाले पांच मरीज नालंदा व एक-एक शेखपुरा और नवादा जिले के हैं।
किशोर न्याय परिषद के प्रधान दंडाधिकारी मानवेंद्र मिश्र ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा है कि बाल संरक्षण पदाधिकारी ब्रजेश मिश्रा की मौत जिले के लिए अपूरणीय क्षति है। वे अनाथ बच्चों को एक पिता की तरह प्यार करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते थे। वे काफी हंसमुख एवं मिलनसार व्यक्तित्व के पदाधिकारी थे। ब्रजेश मिश्रा की मौत कोरोना संक्रमण के कारण 16 मई की रात गया के बौद्धिष्ट अस्पताल में हो गई। वे अपने पीछे पत्नी समेत तीन नाबालिग बच्चों को छोड़ गए।
सोमवार को उनकी मौत पर बाल गृह, पर्यवेक्षण गृह एवं किशोर न्याय परिषद में अलग-अलग शोकसभाएं की गईं। दिवंगत मिश्रा वर्ष 2018 से जिले में कार्यरत थे। वे अपराध की दुनिया से जुड़े किशोरों को समाज की मुख्यधारा में लाने व उन्हें हर तरह से सहयोग करने में अहम भूमिका निभाते थे। बाल गृह के अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार, बाल संरक्षण समिति के संजय कुमार, अधिवक्ता प्रमोद कुमार, नंद किशोर कुमार, राजेश कुमार, झूलन कुमार, संजय कुमार व अन्य ने शोक संवेदना प्रकट की।