November 15, 2024

न्यूज नालन्दा- इंटर कॉपी जांच में 86 अतिथि शिक्षक होंगे शामिल,सूची जारी

0

एजुकेशन रिपोर्टर(7079013889) बिहारशरीफ़
इंटर परीक्षा की कॉपी जांच में अब प्लस 2 के अतिथि शिक्षकों को लगाया गया है। निलंबन और प्राथमिकी के आदेश के बाद भी हाईस्कूल और प्लस 2 के शिक्षकों ने योगदान नहीं दिया है। हालांकि, मंगलवार को 6 और परीक्षकों ने मूल्यांकन केन्द्रों पर योगदान दिया। इसके अलावा अतिथि शिक्षकों की भी प्रतिनियुक्ति स्थानीय स्तर पर की गई। जिले में पांच केन्द्र पर इंटर परीक्षा की कॉपियों की जांच चल रही है। डीईओ मनोज कुमार ने बताया कि परीक्षकों की कमी देखते हुए बोर्ड के निर्देशानुसार अतिथि शिक्षकों को बुधवार से कॉपी जांच में लगाया जाएगा। 26 फरवरी से इंटर की कॉपी जांच शुरू है। मगर अभी भी 1 लाख 61 हजार 702 कॉपी जांच होना बाकी है। जिन कॉपियों की जांच शुरू भी हुई है वह अपेक्षाकृत कम है।

सबसे ज्यादा अंग्रेजी विषय का कॉपी बाकी

जिले के पांच मूल्यांकन केन्द्रों पर इंटर परीक्षा की कॉपी जांच चल रही है। मूल्यांकन केन्द्रों पर लगातार शिक्षकों के योगदान के बावजूद आदर्श प्लस टू हाई स्कूल मूल्यांकन केंद्र पर अंग्रेजी विषय की 43121 कॉपी जांच होनी बाकी है। विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार नेशनल हाई स्कूल केंद्र पर 37414,नालंदा कॉलेज केंद्र पर 31056,किसान कॉलेज केंद्र पर 27148 और सोगरा कॉलेज केंद्र पर 22963 कॉपियों की जांच होना बाकी है।

इन अतिथि शिक्षकों को लगाया गया कॉपी जांच में

कुमारी आकेश्वरी,उच्च विद्यालय बेनार,सुप्रभा कुमारी,बड़ी पहाड़ी उच्च विद्यालय,बिहारशरीफ विभा कुमारी,परमेश्वरी देवी बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय मथुरिया,रजनी पांडे,पी एल साहू उच्च विद्यालय सोहसराय,नीतू कुमारी,कांग्रेस उच्च विद्यालय दशरथपुर,अनुष्का भारती,उच्च विद्यालय बढ़नपुरा,कुमारी श्रेया,रामबाबू प्लस टू उच्च विद्यालय हिलसा,राकेश कुमार,प्लस टू उच्च विद्यालय मई,रूमा कुमारी उच्च विद्यालय करायपरशुराय,बबीता कुमारी,उच्च विद्यालय नगरनौसा,राखी सिन्हा उच्च विद्यालय बड़ारा,अमीषा कुमारी उच्च विद्यालय रहुई,पूनम कुमारी सर्वोदय उच्च विद्यालय पैठना,बंदना कुमारी उच्च विद्यालय पतासंग,आशीष कुमार,मौर्याचक सुपासंग उच्च विद्यालय, अभिषेक आनंद,उच्च विद्यालय सरमेरा,राजीव रंजन,प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सरमेरा,संजू रानी,राजकुमार संत बलभाचार्य उच्च विद्यालय अस्थावां,अलका कुमारी प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय अस्थावां,जुली कुमारी लोकप्रिय उच्च विद्यालय सारे,जितेंद्र भूषण विद्यार्थी,मगध उच्च विद्यालय पैठना,जयंतिका,कन्या उच्च विद्यालय झींगनगर,वंदना कुमारी,परमेश्वरी देवी बालिका मथुरिया,इफ़त फातमा, उच्च विद्यालय बिरनावां,विनोद कुमार,उच्च विद्यालय तेल्हाड़ा,नगमा फरहत प्लस टू उच्च विद्यालय मई,ओम प्रकाश निराला,उच्च विद्यालय विष्णुपुर रानीपुर,ज्ञान ज्ञान मंजूषा भारती,माता कन्या बालिका उच्च विद्यालय कोरावां,रौशन कुमार,उच्च विद्यालय बड़ारा,नीतीश कुमार,सर्वोदय विद्यालय पैठना सहित 86 शिक्षकों की सूची जारी कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed