November 15, 2024

न्यूज नालंदा – एक ही मोहल्ले में लाल पानी से 8 की गयी जान, जहरीली शराब से मौत का आरोप…

0

राज – 7903735887  

शराब पीने के बाद जिले में 8 लोगों की मौत हो गई। मृतक का परिवार जहरीली शराब से मौत का आरोप लगा रहा है। घटना की सूचना के बाद डीएम शशांक शुभंकर, एसपी अशोक मिश्रा, डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी, थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद दलबल के साथ सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी मोहल्ला पहुंच गए। पुलिस कॉम्बिंग ऑपरेशन चला इलाके में छापेमारी कर हरी है। प्रशासन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होने की बात कह रही है। सोहसराय थाना इलाके में आठ लोगों की जान गई। इसके अलावा मानपुर में दो और सोह में एक अन्य के मौत होने की चर्चा है। जिनके शवों का आनन-फानन में दाह संस्कार कर दिया गया। आठ शवों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया। कुल 11 मौत की चर्चा है।

इनकी गई जान

सोहसराय के छोटी पहाड़ी निवासी नीरू मिस्त्री के 55 वर्षीय पुत्र मुन्ना मिस्त्री, स्व. लेखा महतो का 50 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र प्रसाद, सिंगारहाट निवासी सुखदेव शर्मा का 62 वर्षीय पुत्र अशोक शर्मा उर्फ कालीचरण, छोटी पहाड़ी निवासी फग्गु मिस्त्री के 75 वर्षीय पुत्र भागो मिस्त्री, विजय तांती का 30 वषी्रय पुत्र सुनील तांती, मंसूरनगर निवासी स्व. भत्तू पंडित के 35 वर्षीय पुत्र अर्जुन पंडित, छोटी पहाड़ी निवासी विरेंद्र मिस्त्री का 35 वर्षीय पुत्र जयपाल कुमार, बॉलीपर निवासी कलेश्वर उर्फ मल्लू तांती का 45 वर्षीय पुत्र राजेश प्रसाद, सोहसराय निवासी एक अधेड़, मानपुर थाना क्षेत्र के प्रभु बिगहा गांव निवसी 45 वर्षीय रामरूप चौहान और 46 वर्षीय शिवजी चौहान।

3 के दाह संस्कार की चर्चा

सुबह से शाम तक संदिग्ध हालत में कुल 8 लोगों की मौत हुई। सभी का पोस्टमार्टम मेडिकल टीम गठित कर सदर अस्पताल में कराया गया। इसके अलावा मानपुर थाना के दो और सोहसराय के एक अधेड़ के मौत की पुष्टि नहीं हो सकी है। राजद के प्रधान महासचिव सुनील यादव ने बताया कि मानपुर के प्रभू बिगहा में शराब पीने से रामरूप और शिवजी चौहान की मौत हुई। परिवार ने शवों का दाह संस्कार कर दिया।

आरोप- जहरीली शराब से मौत

मृतक के परिजन जहरीली शराब से मौत बता रहे हैं। मृतक मुन्ना मिस्त्री की पुत्री ज्योति ने बताया कि पिता हर दिन शराब पीते थे। रात में भी मोहल्ले में शराब पी। देर रात तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल लाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। इसी तरह मृतक अर्जुन पंडित की पत्नी मानती देवी ने बताया कि रात में पति शराब पीकर आएं। रात में पेट में जलन और उल्टी होने लगी। जिसके बाद पति को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। विम्स में उनकी जान चली गई।

प्रशासन को पोस्टमर्टम रिपोर्ट का इंतेजार

जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि संदिग्ध हालत में कुछ लोगों की मौत हुई है। सूचना के बाद वह मृतक के घर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ किए। कुछ परिवार ने बताया कि रात में लकवा मारने से तबियत बिगड़ी, एक के परिजन ने कभी-कभार शराब पीने की बात बताई। डॉक्टर की टीम गठित कर मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। उनके व एसपी के नेतृत्व में छोटी पहाड़ी को चार हिस्सों में बांटकर कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अवैध धंधेबाजों की पहचान कर पुलिस कार्रवाई करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed