न्यूज नालंदा – वॉकी-टॉकी व हथियार संग युवती समेत 8 गिरफ्तार, जानें करतूत..
राज- 7903735887
नगर और लहेरी थाना पुलिस ने वॉकी-टॉकी व हथियार-कारतूस संग महिला समेत 8 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। लहेरी थाना पुलिस ने कटरापर मोहल्ला में छापेमारी कर किराए के कमरे में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया। इसके अलावा इलाके में हुई लूट का खुलासा करते हुए चार नाबालिग को पकड़ा गया।
वहीं, नगर थाना पुलिस वॉकी-टॉकी के साथ महिला संग तीन को गिरफ्तार की। जिसमें एक उत्पाद सिपाही भर्ती परीक्षा का अभ्यर्थी भी है। पकड़ी गई महिला और उसका सहयोगी सेटर गिरोह का सदस्य है।
कार्रवाई सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में हुई। टीम में लहेरी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दीपक कुमार, नगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी और कर्मी शामिल थे।
शहर में बनाया जा रहा था हथियार
एसपी अशोक मिश्रा ने बताया लहेरी थाना पुलिस गुप्त सूचना पर कटरापर स्थित मो. आफताब के मकान में उसके किराएदार कमरे में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया। सरफराज के कमरे की तलाशी लेने पर वहां से अर्द्धनिर्मित रिवाल्वर का बैरल, चक्री और हथियार निर्माण का अनेकों उपकरण बरामद हुआ। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पिता मो. शाहिद और भाई सरवर के साथ मिलकर हथियार-निर्माण व उसकी बिक्री का कार्य करता था। पिता व भाई की तलाश में पुत्र जुट गई है।
चार सड़क लुटेरा गिरफ्तार
लहेरी थाना पुलिस ने इलाके में हुई लूट का खुलासा करते हुए चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। सभी गिरफ्तार लुटेरा नाबालिग है। इनके पास से लूट का मोबाइल, 4 हजार नगदी, लूटा गया पर्स-बैग, दो कट्टा, दो कारतूस और सिक्यूरिटी गार्ड की वर्दी बरामद हुई।
एसपी ने बताया कि 9 मई की रात बाजार समिति के समीप बड़ी पहाड़ी बगीचा निवासी राजीव कुमार से तीन बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर, उनसे 20 हजार नगदी, मोबाइल और आईडी कार्ड समेत पर्स की लूट कर ली थी। पुलिस तकनीक का इस्तेमाल कर लुटेरों तक पहुंची।
उत्पाद सिपाही परीक्षा के मुख्य सेटर का खुलासा
बिहार थाना पुलिस उत्पाद सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान सदर आलम स्कूल के सामने मैदान से महिला संग दो लोगों को गिरफ्तार की। दोनों के पास से दो वॉकी-टॉकी, दो मोबाइल, ब्लूटूथ, डिवाइस व अन्य सामान बरामद हुआ। दोनों सदर आलम के एक अभ्यर्थी को वॉकी-टॉकी से कदाचार करा रहे थे। उनकी निशानदेही पर अभ्यर्थी को भी पकड़ लिया गया। अभ्यर्थी के कान से छोटा ब्लूटूथ और पैंट से डिवाइस बरामद हुआ।
गिरफ्तार लोगाें में एक नाबालिग सेटर, दीपनगर थाना क्षेत्र के देवधा गांव निवासी कारू पासवान की पुत्री हसीना कुमारी और इसी गांव निवासी अभ्यर्थी कारू पासवान का पुत्र धर्मेंद्र कुमार शामिल है। मुख्य सेटर की पहचान जमुई जिला के चन्द्रदीप थाना क्षेत्र के परसामा गांव निवसी उमेश यादव के पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई।
गिरफ्तार दो सेटरों के मोबाइल में जीआईसी नामक का वाट्सएप ग्रुप बना था। जिसमें 39 लोग जुड़े थे। चार नामजद समेत ग्रुप के सभी मोबाइल नंबर के धारक को आरोपित कर केस दर्ज किया गया है।