न्यूज नालंदा – देश में 70 प्रतिशत मौत हृदयाघात से, प्रसिद्ध चिकित्सक ने बताया…
राज – 9334160742
शहर के जीवन ज्योति सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के 11वें कैथलैब का दूसरा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि प्रसिद्ध कॉर्डियोलोजिस्ट डॉ.बीपी भारती ने कहा कि धड़कन पांच मिनट बंद होने पर इंसान की मौत हो सकती है। देश में 70 प्रतिशत मौत हृदयाघ्ज्ञात से हो रही है। कैथलैब की सुविधा होने से हार्ट अटैक से होने वाली मौतें कम हो जाती है।
डॉ. सुजीत कुमार ने कहा कि नालंदा व आसपास के जिलों के लिए यह पहला कैथ लैब है। हार्ट अटैक के मरीजो के लिए पहला घंटा गोल्डन ऑवर होता है। हार्ट के मरीजो के लिए इस अस्पताल में 24 घंटे कडियोलॉजिस्ट की सुविधा उपलब्ध है। डॉ. अनील कुमार सिन्हा ने कहा कि हार्ट अटैक का मुख्य कारण दिल की मुख्य नसों में से किसी एक नस का 100 फीसदी ब्लॉक होना या इसमें किसी तरह की कोई गंभीर रुकावट आना होता है। डॉ. कुमारी प्रीति रंजना ने कहा कि अस्पताल खोलना बड़ी बात नही है। मरीजों को सुविधाओं के साथ उचित इलाज होना बड़ी बात है।
इस मौके पर डॉ. संतोष कुमार, डॉ. ज्ञान प्रकाश, डॉ. नीरज कुमार, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. दयानंद प्रसाद,डॉ. दिनेश कुमार सिन्हा, डॉ. रंजीत, डॉ. अजय कुमार,डॉ. शिवरंजन,डॉ. धनंजय,डॉ. मृनेन्द्र प्रसाद सिंह,डॉ. राम कुमार, डॉ. श्रीकांत,डॉ. संध्या,डॉ. रंजना समेत अन्य चिकित्सक मौजूद थे।