November 15, 2024

न्यूज नालंदा – राजगीर डीएसपी की कार्रवाई: हथियार-कारतूस व तीन लाख नगदी के साथ 7 फ्रॉड गिरफ्तार

0

राज – 9334160742 

राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में कतरीसराय थाना पुलिस ने साइबर फ्रॉडों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने रसलपुर गांव में छापेमारी कर हथियार-कारतूस के साथ, सात साइबर फ्राॅडों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों में चार सहोदर भाई हैं।
कौन-कौन धराया
संजय कुमार, शैलेंद्र कुमार, उसका भाई सिकंदर रविदास, शिनंदन कुमार, रामानंदन कुमार, धर्मेंद्र कुमार उर्फ धारो उर्फ डीजे,मंटू कुमार शामिल है।
क्या-क्या हुआ बरामद
मौके से तीन कट्‌टा, चार कारतूस, दो खोखा, दो लैपटॉप, 20 मोबाइल, 26 की पैड मोबाइल, 38 एटीएम कार्ड, 40 पासबुक, 3,00300 नगदी, 13 चेकबुक, 6 सिम कार्ड, थंब सेंसर मशीन, विभिन्न बैंकों का स्टॉप समेत अन्य आपतिजनक सामान बरामद हुआ।
गुप्त सूचना पर धराया
राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि फ्रॉड गिरोह का बदमाश चिकन पार्टी कर रहा है। जिसके बाद पुलिस घेराबंदी कर छापेमारी की। मौके से गिरोह के सात सदस्यों को हथियार-कारतूस व ठगी के ढेरो सामानों के साथ पकड़ा गया।
गिरोह नौकरी, इनाम, लोन-एजेंसी देने व विभिन्न तरीकों से ठगी करता था। पूछताछ के आधार पर पुलिस फ्रॉड के सहयोगियों की तलाश में जुटी है। छापेमारी थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी के नेतृत्व में की गई।
टीम में दारोगा आदित्य कुमार, शैलेंद्र प्रताप सिंह, गुरदेव खड़िया, संजय दास, मनीष कुमार, स्वीटी सोने समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed