न्यूज नालंदा – दो दिनों में 7 की गयी जान , जाने कारण …
सूरज – 7903735887
पिछले दो दिनों में जिले के अलग-अलग इलाके में हुए हादसों में सात लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने सभी शवों का पोस्टमार्डम करा कर परिजन को सौपं दी है |
मौत 01
बिन्द थाना क्षेत्र के कुशहर गांव के पास हुई। गेहूं लदा ट्रैक्टर गड्ढे में पलटने से कुशहर गांव के स्व. विशुन राम के 22 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार की जान चली गयी। जख्मी चालक शिशुपाल कुमार को बिन्द अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि गेहूं लेकर ट्रैक्टर सूरतपुर गांव की ओर जा रहा था। प्राथमिक स्कूल के पास सड़क से नीचे उतारने के दौरान ट्रैक्टर पलट गया। कुंदन इंजन के नीचे दब गया। शोर सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने इंजन हटाकर उसे बाहर निकाला। तबतक उसकी मौत हो चुकी थी।
मौत 02
मानपुर थाना क्षेत्र में भी ट्रैक्टर पलटने से चालक की जान गयी। मानपुर गांव के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित ट्रैक्टर 15 फीट गहरे गड्ढे में पलट गया। हादसे में परोहा गांव निवासी बिंदा यादव के 19 वर्षीय पुत्र विकास की मौत हो गयी। वह ईंट लाने के लिए ट्रैक्टर लेकर ईंट भट्ठा पर जा रहा था। गाड़ी के सामने अचानक एक बाइक आ गयी। उसे बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर पलट गया।
मौत 03
नगरनौसा प्रखंड व चंडी थाना क्षेत्र स्थित उस्मानपुर पुल के पास 27 अप्रैल को गड्ढे में गिरने से बाइक चालक जख्मी हो गया था। जख्मी तेलमर निवासी बाल्मिकी बिंद के पुत्र नगीना कुमार की मौत इलाज के दौरान पटना में हो गयी। परिजन ने बताया कि वह शादी का कार्ड देने पटना जा रहा था। मौत की खबर सुनते ही तेलमर में सन्नाटा पसर गया। शादी का माहौल मातम में बदल में गया।
मौत 04
चंडी थाना क्षेत्र के सिरनावां गांव में साफ-सफाई करने के दौरान करंट की चपेट में आकर नवनीत पांडेय उर्फ मुन्ना पांडेय की मौत हो गयी। जिप सदस्य निरंजन सिंह ने बताया कि बिजली पोल के स्टेक में करंट आ रहा था। इसी वजह से मुन्ना की मौत हो गयी। घटना की सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों को दी गयी है। उन्होंने परिजन को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया है।
मौत 05
चिकसौरा थाना क्षेत्र के डियावां-बेरथू मार्ग पर छोटकी खनपुरा गांव के पास शनिवार की रात बाइक से गिरकर युवक की मौत हो गयी। दूसरा जख्मी हो गया है। मृतक की पहचान करायपरसुराय थाना क्षेत्र के वहौदी बिगहा गांव निवासी गौरीशंकर उर्फ फेंकू यादव के रूप में की गयी है। उसका दोस्त टिंकू यादव जख्मी हो गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजन के हवाले कर दिया है।
मौत 06
कतरीसराय थाना क्षेत्र के बहादुरगंज गांव के पास पानी में डूबने से बच्ची की मौत हो गयी। मृतका रमेश चौधरी की 7 वर्षीया पुत्री ललिता कुमारी उर्फ कारी है। परिजन ने बताया कि खेलने के दौरान वह पानी भरे गड्ढे में डूब गयी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजन के हवाले कर दिया है।
मौत 07
चंडी थाना क्षेत्र के गंगा बिगहा गांव में एक महिला की संदिग्ध मौत हो गयी। महिला की लाश घर के आंगन में पड़ी थी। ससुराल के लोग घर छोड़कर फरार हो गये हैं। मृतका सुरज की 35 वर्षीया पत्नी एतवरिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा गया है। लिखित शिकायत मिलने पर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई करेगी।