November 15, 2024

न्यूज नालंदा – पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर देश में 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक….

0

सिटी डेस्क – 7079013889 

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का दिल्ली में सेना के रिसर्च एवं रेफरल अस्पताल में निधन हो गया। वे 85 वर्ष के थे। उनके निधन पर 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गयी है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृहमंत्री अमित शाह , बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई बड़े नेताओं ने उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की |

10 अगस्त को उन्हें मस्तिष्क की सर्जरी के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया था। सर्जरी के बाद उन्हें जीवनरक्षा प्रणाली पर रखा गया था। इसके पहले उनकी कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी को दो पुत्र और एक पुत्री है। प्रणब मुखर्जी नौ अगस्त की रात बाथरूम में गिर गए थे , जिसकी वजह से उनके माथे पर गहरी चोट लगी थी। 10 अगस्त को धौलाकुआं स्थित भारतीय सेना के रिसर्च एवं रेफरल अस्पताल में उनका सीटी स्कैन किया गया था , जिससे उनके मस्तिष्क में रक्त का थक्का जमने का पता चला था।

अस्पताल के अनुसार उनकी जीवनरक्षा के लिये ऑपरेशन अनिवार्य था। परिवार की स्वीकृति के बाद उनके माथे का ऑपरेशन किया गया। सर्जरी सफल रहने के बाद भी उनका स्वास्थ्य सामान्य नहीं था और इसी के चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।

चार दशक लंबे राजनीतिक कार्यकाल के बाद वर्ष 2012 में प्रणब मुखर्जी देश के प्रथम नागरिक यानी राष्ट्रपति बने थे। वे भारत के 13 वें राष्ट्रपति थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed