November 15, 2024

न्यूज नालंदा – 11.63 लाख की बैंक डकैती में 7 गिरफ्तार, रकम बरामद नहीं…

0

राज – 7903735887 

एसआईटी सात बदमाशों को गिरफ्तार कर नगरनौसा में हुई बैंक डकैती के खुलासा का दावा कर रही है। 3 जुलाई को बदमाशों ने दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 11.63 लाख की लूट की थी। हालांकि, गिरफ्तार लुटेरों के पास से लूटी रकम बरामद नहीं हो सकी है।हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि घटना के खुलासा के लिए एसपी अशोक मिश्रा ने उनके नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था। टीम सूचनातंत्र का इस्तेमाल कर सात लुटेरों को गिरफ्तार कर ली।

लुटेरों के पास से शाखा प्रबंधक से लूट मोबाइल, चेकबुक, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, एक देसी कट्टा, चार गोली, एक देसी राइफल, दस मोबाइल बरामद हुआ। गिरफ्तार अपराधियों का अपराधिक इतिहास में पाया गया है। इस घटना के अलावा अन्य थाना क्षेत्रों में भी घटित अपराध के बारे में अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इस लूट कांड का मास्टरमाइंड सूर्यमणि कुमार है, जिसने लूट के रुपए अपने घर में रखे थे। इस पैसे को उसके परिजन लेकर फरार हो गए हैं। जिसकी बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।
गुमटी से की रेकी
डीएसपी ने बताया कि अपराधी अपने निजी गाड़ी से रेकी का काम करते थे। इस घटना का मुख्य सरगना सूर्यमणि कुमार है। वो अपने भाई अंकित के साथ नए लड़कों को घटना में शामिल करता था और उन्हें बराबर की हिस्सेदारी ना देकर एक फिक्स अमाउंट तय करके देता था। सूर्यमणि ने घटना के पूर्व यह बात तय कर लिया था कि उन लोगों को इसमें फिक्स हिस्सेदारी देगा। बैंक के ठीक सामने एक छोटी दुकान है। जिसमें बैठकर इन लोगों ने घटना के पूर्व रेकी की थी।

कौन-कौन हुआ गिरफ्तार

नगरनौसा थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी फकीरा यादव का पुत्र बबलू कुमार, तीना गांव निवासी रंजीत कुमार का पुत्र अंकित राज, रंजीत कुमार का पुत्र सूर्यमणि कुमार, मोहिउद्दीनपुर निवासी अजीत कुमार का पुत्र अमन कुमार, देवेंद्र प्रसाद का पुत्र दीपक कुमार, संजय प्रसाद का पुत्र जैकी कुमार, इंद्रदेव प्रसाद का पुत्र इंद्रजीत कुमार उर्फ गोलू।

छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी

हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी, चंडी इंस्पेक्टर वीरेंद्र यादव, हिलसा थानाध्यक्ष गुलाम सरवर, नगरनौसा थानाध्क्ष नारदमुनि, करायपरसुराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार, दारोगा रजनीश कुमार, नीरज कुमार, स्वराज कुमार, डीआईयू प्रभारी आलोक कुमार, जयप्रकाश पासवान, समेत अन्य पुलिसकर्मी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed