न्यूज नालंदा-राज्य स्तरीय पुष्प प्रतियोगिता में जिले के 6 किसान हुए पुरस्कृत, जाने किन्हें मिला सम्मान…..
राज की रिपोर्ट ( 9334160742 )
पटना के ज्ञान भवन में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय पुष्प प्रतियोगिता में नालंदा के विभिन्न वर्ग के प्रदर्शन में 6 किसानों को सम्मानित किया गया है। सम्मानित होने वाले किसानों में दो को प्रथम, एक को द्वितीय, एक को तृतीय एवं दो किसान को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। सम्मानित होने के बाद किसानों में काफी खुशी है। सहायक निदेशक उद्यान रामकुमार ने बताया कि उद्यान के क्षेत्र में जिले के किसानों ने विगत दिनों काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। 7-8 फरवरी को आयोजित इस पुष्प प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के फुलों के 18 प्रदर्श को लेकर जिले से 9 किसानों ने भाग लिया था जिसमें 6 किसानों को पुरस्कृत किया गया है। दो किसान को प्रथम, एक किसान को द्वितीय, एक किसान को तृतीय एवं दो किसान को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया है। पूर्व में भी 17-19 जनवरी तक आयोजित राज्य स्तरीय सब्जी प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता नालंदा से 6 किसानों ने पुरस्कर प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया था। उन्होंने कहा कि उद्यान के क्षेत्र में किसानो को जागरूक करने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है, जिसका लाभ किसानों को दिया जा रहा है। पुरस्कार पाने के बाद उद्यान के क्षेत्र में लोगो की रूची बढ़ी है।
इन किसानों को दिया गया पुरस्कार
चंडी के उद्यान पदाधिकारी रोहित राय ने बताया कि दीपनगर निवासी सत्यम कुमार को रबड़ प्लांट वर्ग में एवं मिलकीपर निवासी हरिनंदन प्रसाद को गुलाब एक किस्म वर्ग में प्रथम, दीपनगर निवासी सुरेन्द्र राम को कोनियर वर्ग में द्वितिय एवं देवधा निवासी रवि कुमार को फ्लावर पोर्ट अरेंजमेंट में तृतीय पुरस्कार दिया गया है। साथ ही शिवम कुमार को पैंजी एवं मेघी निवासी आलोक कुमार को क्रोटन में सांत्वना पुरस्कार दिया गया है। प्रथम पुरस्कार के रूप में 5, द्वितिय पुरस्कार के रूप में 4 एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में 3 हजार नगर राशि दी गई है।