• November 20, 2025 5:14 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – स्कूल भवन की छत का प्लास्टर गिरने से 6 बच्चे जख्मी…

ByReporter Pranay Raj

Nov 12, 2025

राहुल रंजन – 9334160742 

गिरियक थाना अंतर्गत ईसापुर गांव के प्राथमिक विद्यालय के के जर्जर कमरे की छत का प्लास्टर बुधवार को गिर गया। जिसकी चपेट में आकर 6 बच्चे जख्मी हो गए। जिस कमरे में प्लास्टर गिरा वहां चार कक्षा के बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। जख्मी सभी बच्चे नवादा जिला के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बरनामा गांव निवासी हैं। जख्मी बच्चे, प्रथम, द्वितीय, तृतीय और पांचवीं कक्षा के हैं। जख्मी का इलाज विम्स में कराया गया। जहां से एक बच्चे को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्कूल की मरम्मति के लिए हर साल 50 हजार रुपया स्कूल को मिलता है। जिसका गबन कर लिया जाता है। इस कारण स्कूल खस्ताहाल है। स्कूल में एचएम समेत 4 शिक्षकों की तैनाती है।

ये बच्चे हुए जख्मी

द्वितीय कक्षा का सत्या कुमार, आयूषी कुमारी, चौथी कक्षा की सुहानी कुमारी, अंकुश कुमार, प्रथम कक्षा का अनमोल कुमार और 5वीं कक्षा का विक्की कुमार।

कभी भी हो सकती है बड़ी घटना

ग्रामीणों ने बातया कि सात सालों से स्कूल भवन जर्जर है। स्कूल की रिपेयरिंग के लिए हर साल 50 हजार रुपया प्रबंधन को मिलता है। उन रुपयों का बंदरबांट कर लिया जाता है।

अधिकारियों के संज्ञान में जर्जर स्कूल

गिरियक डीपीओ सह बीईओ सुजीत कुमार ने बताया कि घटना में 6 बच्चे जख्मी हुए। स्कूल की जर्जर भवन से संबंधित पदाधिकारी अवगत हैं। कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद नया भवन बनेगा।