राहुल – 9334160742
तेलमर थाना पुलिस ने बैरीगंज गांव के समीप कार्रवाई कर कट्टा संग एक बाइक पर सवार पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों में कल्याण बिगहा थाना क्षेत्र के कोलावां गांव निवासी हिरामन मांझी का पुत्र हनी कुमार, मनोज मोची का पुत्र प्रकाश कुमार, पटना जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर गांव निवासी स्व. दिनेश रविदास का पुत्र सचिन कुमार, नालंदा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी मनोज मांझी का पुत्र धनराज कुमार और कोलावां गांव निवासी अवधेश मोची का पुत्र अमित कुमार शामिल है।
बदमाशों के पास से एक कट्टा, एक बाइक, तीन मोबाइल जब्त किया गया। हथियार हनी कुमार की कमर से मिला। थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई।
इसी तरह कल्याण बिगहा थाना पुलिस ने कोलावां गांव में छापेमारी कर एक देसी राइफल बरामद करते हुए, बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपित अवधेश रविदास उर्फ सिनोद का पुत्र आशीष कुमार उर्फ अवरेस कुमार है। छापेमारी में तेलमर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार, प्रशिक्षु दारोगा सुमन सौरभ व सीआरपीएफ के जवान शामिल थे।

