• November 20, 2025 7:04 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बैंक डकैती का खुलासा: हथियार-कारतूस व रकम संग 6 गिरफ्तार, जानें कार्रवाई…

ByReporter Pranay Raj

Jul 26, 2023

राज – 7903735887 

अस्थावां थाना पुलिस ने ओइयाव गांव में पिछले 18 जुलाई को हुए दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 16 लाख की डकैती मामले में पुलिस ने 6 बदमाशों ने हथियार कारतूस और 4.12 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया।

एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि बैंक लूट के खुलासा के लिए उन्होंने एसआईटी का गठन किया गया था। मंगलवार की रात एसआईटी टीम को सूचना मिली कि अस्थावां थाना क्षेत्र के चुलहारी मोड़ के समीप कुछ बदमाश अपराध की योजना बना रहे हैं।

पुलिस मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनलोगों की तलाशी लेने पर 6 देसी कट्टा और 14 कारतूस बरामद किया गया। पकड़े गए 5 युवकों ने बैंक लूट कांड में अपनी संलिप्तता बताई। जबकि एक अन्य युवक अन्य किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए शामिल होने आया था।

पुलिस ने बैंक डकैती कांड का मुख्य सरगना वेना थाना क्षेत्र के कोररनामा निवासी धनंजय पासवान के पुत्र गोलू कुमार के निशानदेही पर बैंक से लूटे गए 16 लाख रुपए में से 4.12 हजार 700 रुपए भी बरामद किए हैं। बैंक लूट कांड में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द ही आरोपियों और लूटे गए रकम को बरामद कर लिया जाएगा।

छापेमारी सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में हुई। टीम में अस्थावा सर्किल इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, डीआईयू प्रभारी आलोक कुमार, दारोगा विकेश कुमार समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।

जानें कौन-कौन धराया
नगरनौसा थाना क्षेत्र के लत्तीपुर निवासी फुलेश्वर पासवान का पुत्र निशांत कुमार, नूरसराय थाना क्षेत्र के बेलसर निवासी बच्चू नट का पुत्र धनंजय कुमार, वेन थाना क्षेत्र के कोरनामा निवासी धनंजय पासवान का पुत्र गोलू कुमार, पटना जिले के दनियावा थाना क्षेत्र के तरौरा निवासी जितेंद्र रविदास का पुत्र सचिन कुमार, गया जिले के आंति थाना क्षेत्र के कावर गांव निवासी अर्जुन ठठेरा का पुत्र राहुल ठठेरा और पटना जिले के अथमलगोला थाना क्षेत्र के थंबा निवासी कमलेश प्रसाद का पुत्र रवि कुमार।