न्यूज नालंदा – बौआ गिरोह का सरगना समेत 6 धराया, थाने में पिटाई का आरोप लगा समर्थकों का हंगामा
राज – 7903735887
लहेरी थाना पुलिस हथियार-कारतूस संग गिरोह के सरगना बौआ समेत 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर ली। बदमाशों के पास से एक कट्ट, एक पिस्टल, दस कारतूस व एक बिना नंबर की स्कॉर्पियो बरामद हुई। सभी बदमाश आपराधिक घटना को अंजाम देने की मंशा से निकले थे। जिसकी गुप्त सूचना के बाद पुलिस कार्रवाई की। आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उनके समर्थकों ने पुलिस पर पिटाई का अारोप लगाते हुए पुलिस विरोधी नारेबाजी की। सरगना जख्मी दिखाते हुए राजनीतिक साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगा रहा था। छापेमारी लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में हुई। जिसमें अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।
कौन-कौन धराया
गिरफ्तार बदमाशों में सरगना तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र विशुनपुर गांव निवासी भुवनेश्वर प्रसाद का पुत्र अभय कुमार उर्फ बौआ यादव, नूरसराय के प्रह्लादनगर निवासी तनिक प्रसाद का पुत्र अवध बिहारी उर्फ बंडा, लहेरी थाना क्षेत्र के नालंदा कॉलनी निवासी विनोद प्रसाद का पुत्र प्रवीण कुमार। प्रवीण का पैतृक गांव तेल्हाड़ा के टीका बिगहा है। नवादा जिला के अकबरपुर थाना क्षेत्र के ब्रेभ गांव निवासी पंकज मालाकार का पुत्र रॉकी कुमार, हरनौत के खैरा गांव निवासी गणौरी प्रसाद का पुत्र सतीश कुमार और सरमेरा के गोपालबाद गांव निवासी सत्येंद्र प्रसाद का पुत्र ऋतिकराज शामिल है।
सभी पर दर्ज है कई केस
डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि बदमाश अप्रिय घटना को अंजाम देने की मंशा से निकला था। उसी दौरान सभी को रामचंद्रपुर से पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उनके पास से कट्टा-पिस्टल व कारतूस मिला। पूछताछ करने पर पता चला कि वाहन सवार बौआ गिरोह का सरगना व उसके सदस्य हैं। सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास है। उन पर कई केस दर्ज है।
31 जनवरी को बौआ ने भैंसासुर में मानपुर निवासी गौरव पटेल को जान मारने की धमकी देते हुए रंगदारी की मांग की थी। जिसका केस नगर थाना में दर्ज कराया गया था। छापेमारी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में हुई।