राज – 9334160742
दीपनगर थाना अंतर्गत एनएच 20 से युवक को अगवा कर बदमाशों ने लूटपाट करते हुए मोबाइल से जबरन रुपया ट्रांसफर करा लिया था। पुलिस ने घटना में शामिल 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों की निशानेदही पर चार मोबाइल, लूटा पर्स, आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र की छाया प्रति, लूटा गया 8 हजार नगदी और घटना में इस्तेमाल दो बाइक बरामद हुई।
कौन-कौन धराया
पावापुरी के बकरा गांव निवासी प्रकाश मिस्त्री का पुत्र राहुल कुमार, नगर थाना क्षेत्र के देकुलीघाट निवासी विनोद प्रसाद का पुत्र अभिषेक कुमार, दीपनगर के विजवनपर गांव निवासी पप्पू गोप का पुत्र निवास कुमार, नगर थाना क्षेत्र के नकटपुरा गांव निवासी बढ़न यादव का पुत्र सन्नी कुमार, लहेरी थाना क्षेत्र के गगनदीवान निवासी देवेंद्र प्रसाद का पुत्र संतोष कुमार उर्फ रप्सी और पावापुरी के पोखरपुर गांव निवासी मिथिलेश चौधरी का पुत्र विक्रम कुमार शामिल है।
तकनीक से धराया लुटेरा
डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि दीपनगर थाना क्षेत्र निवासी अमन आनंद 5 जुलाई की रात पावापुरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरे थे। वह पटना से लौटे थे। स्टेशन से पैदल अपने गांव जा रहे थे। उसी दौरान ओवरब्रिज के पास रात करीब 1.15 बजे दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने जबरन उन्हें अगवा कर लिया।
बदमाश युवक को यूनिवर्सिटी के पास लेकर जाकर उनसे मोबाइल, पर्स व अन्य सामान लूट लिया। इसके बाद मोबाइल से एक हजार रुपया दूसरे खाता में ट्रांसफर कराया। पीड़ित तीन दिन बाद घटना की शिकायत लेकर थाना पहुंचे थे। टीम ने तकनीक का इस्तेमाल कर लूट के सामान के साथ आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पूर्व में भी आरोपितों ने दीपनगर थाना इलाके में इसी तरह की घटना को अंजाम दिया था। छापेमारी टीम में दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम, सहायक थानाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी-कर्मी शामिल थे।

