न्यूज नालंदा – किड्ज केयर कॉन्वेंट:- धूमधाम से मना 5 वां वार्षिकोत्सव सामारोह….
राज की रिपोर्ट ( 9334160742 ) – बिहारशरीफ के हाजीपुर स्थित किड्ज केयर कॉन्वेंट का 5 वां वार्षिकोत्सव सामारोह धूमधाम से मनाया गया । मुख्य कार्यक्रम बाबा मणिराम अखाड़ा स्थित महादेव मैरिज हॉल में संपन्न हुआ | कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉक्टर ओम प्रकाश, विशिष्ट अतिथि डॉ राकेश कुमार आनंद ,डॉ प्रीति सिन्हा ,डॉक्टर स्वप्नलता कुमारी ,निदेशक विनय कुमार व प्राचार्या नूतन कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया | इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉक्टर ओम प्रकाश ने कहा कि किड्ज केयर कान्वेंट का वार्षिकोत्सव बच्चों के अनुशासन और उमंग भरने वाला है इतनी काफी भीड़ में भी बच्चे काफी अनुशासित है |
इस मौके पर विधालय के निदेशक विनय कुमार ने कहा कि विद्यालय नें 4 वर्ष में ही अभिभावकों के भरोसे पर खरा उतरने का काम किया है उसी का नतीजा है कि आज विद्यालय में करीब 1200 से बच्चे बेहतर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं | विद्यालय बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने का काम लगातार कर रहा है ताकि हर एक बच्चे का चहुमुखी विकास हो सके | विद्यालय प्रशिक्षित एवं विद्वान शिक्षकों की टीम द्वारा विद्यालय के बच्चों को हर क्षेत्र में निखारने का कार्य कर रहा है | जिसके कारण जिले एवं राज्य के अनेक प्रतियोगिता परीक्षाओं में विद्यालय के बच्चे भाग लेकर कई पुरस्कार प्राप्त विद्यालय के साथ-साथ जिले का भी नाम रौशन हो रहा है |
जबकि प्राचार्या नूतन कुमारी ने कहा कि कम संसाधन में विद्यालय खुला और आज बड़े फलक पर दस्तक दे रहा है | जो हमारे लिए गर्व की बात है | इस मौके पर विधालय के छात्र छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और बेबी फैशन शो प्रस्तुत किया गया |
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के नृत्य शिक्षक आशीष कुमार व सुजल कुमार के अलावे धर्मेंद्र कुमार ,साधु शरण प्रसाद ,आशीष कुमार, बुशरा ,तमन्ना, जेबा नाज , गुलनाज ,तृषा, रागिनी, शगुफ्ता ,नमिता ,के अलावे सारे शिक्षक का काफी योगदान रहा | आयोजित कार्यक्रम का मंच संचालन संगीत शिक्षक राकेश भारती एवं विक्की कुमार जबकि धन्यवाद ज्ञापन कवि उमेश प्रसाद उमेश के द्वारा देकर किया गया |