• November 20, 2025 7:48 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दूसरे के बदले मध्यमा परीक्षा देते 47 युवती समेत 55 गिरफ्तार…

ByReporter Pranay Raj

Apr 4, 2022

राज – 7903735887 

बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड पटना की पहले दिन की परीक्षा में दूसरे के बदले परीक्षा देते 47 युवती समेत 55 फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया। जिससे उनके परिजनों में हड़कंप मच गया। परीक्षा के लिए एसएस बालिक प्लस टू हाई स्कूल में सेंटर बनाया गया है। सोमवार से परीक्षा की शुरूआत हुई। जो सात अप्रैल तक चलेगी।

पकड़ी गई युवती के परिजन कार्रवाई नहीं करने की गुहार लगाने लगे। सभी स्कॉलर को गिरफ्तार कर बिहार थाना ले जाया गया। जहां स्कॉलर बार-बार अपना नाम पता गलत बता रहे थे। थाना के बाद उनके परिजनों की भीड़ जमा थी। कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराने के लिए सेंटर पर पर्याप्त संख्या में अधिकारियों की तैनाती की गई है। परीक्षा सात अप्रैल तक चलेगी। एसडीओ कुमार अनुराग ने बताया कि पकड़े गए फर्जी परिक्षार्थियों पर केस दर्ज किया गया है।