न्यूज नालंदा-होली के रंग में पड़ा भंग, बदमाशों ने गिरायी 5 लाश, जाने कहाँ कहाँ हुई घटनाएं…..
राज की रिपोर्ट- 7079013889
बदमाशों ने होली के रंग में भंग डालते हुए तीन दिनों के भीतर 5 लोगों की लाश गिरा दी | घटना जिले के गोखुलपुर, दीपनगर, वेना, छबीलापुर और नगरनौसा में हुई है | पुलिस ने सभी शवों का पोस्टमार्टम करा, उसे परिजन के हवाले कर दिया। कुछ मामले में बदमाशों को पकड़ा भी गया है।
वारदात नं. 1
दीपनगर थाना अंतर्गत वियावानी गांव में बदमाशों ने सोमवार की शाम घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। घर के अन्य सदस्यों ने छिपकर अपनी जान बचाई। वारदात को अंजाम दे तीनों बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए। मृतक माथुर मिस्त्री का पुत्र महेश मिस्त्री है। भूमि विवाद में वारदात का आरोप गांव के बदमाशों पर लगाया जा रहा है।
वारदात नं. 2
नगरनौसा थाना अंतर्गत सैदपुरा गांव के नीरभंदा खंधा में बदमाशों ने युवक के सिर में गोली मार उसकी हत्या कर दी। सोमवार की सुबह ग्रामीण खंधा की ओर गए तो उनकी नजर लाश पर गई। जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ। सूचना पाकर पुलिस दलबल के साथ आकर, जांच में जुट गई। घटनास्थल के समीप से बरामद मोबाइल के आधार पर मृतक की पहचान की गई। मृतक करायपरशुराय थाना क्षेत्र के महादेव स्थान निवासी राजनंदन यादव का 28 वर्षीय पुत्र राजेश यादव है।
वारदात नं. 3
गोखुलपुर ओपी क्षेत्र के भथियार गांव निवासी तारणी पासवान के पुत्र नीरज कुमार की बदमाशों ने गला काटकर हत्या कर दी। बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने मंगलवार को पुरना खंधा में भूमि खोद लाश बरामद की। प्रारंभिक जांच में पुलिस अवैध संबंध में वारदात का अंदेशा जता रही है। युवक को रविवार की शाम सोहन नामक युवक, नीरज को बुलाकर ले गया था। उसके लापता होने पर परिजन ने अपहरण की एफआईआर कराई थी। जिसके बाद संदेह के आधार पर पुलिस ने 4 बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। तब घटना का खुलासा हुआ। सभी बदमाश पटना जिला के बाघाटिल्ला निवासी हैं।
वारदात नं. 4
छबीलापुर थाना अंतर्गत दुहैय-सुहैय गांव में बदमाशों ने ईंट-पत्थर से कूचकर युवक की हत्या कर दी। सोमवार को ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने खेत से लाश बरामद की। युवक की हत्या से गांव में कोहराम मच गया। मृतक गरीबन राजवंशी के 35 वर्षीय पुत्र राजाराम राजवंशी है। हत्या की सूचना पाकर छबीलापुर थाना प्रभारी विनोद कुमार मौके पर पहुंचकर, घटना की जांच में जुट गए। वारदात से गांव के दो पक्षों में खासा तनाव बतााया जा रहा है। परिजन हत्यारे के गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग कर रहे हैं।
वारदात नं. 5
वेना थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में मंगलवार की शाम बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के पहले बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। मृतक मनोज सिंह का पुत्र 19 वर्षीय अमन उर्फ गोलू है। घटना के बाद पुलिस टीम आरोपियों के टोले में पहुंची तो वहां बदमाशों ने रोड़ेबाजी कर दी। शराब बेचने के विरोध पर हत्या का आरोप उप मुखिया व उसके सहयोगियों पर लगाया जा रहा है। हालांकि, पुलिस घटना का कारण पूर्व की रंजिश बताते हुए टीम पर रोड़ेबाजी से इंकार कर रही है।