• November 20, 2025 6:42 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – नन्हें रोजेदार 5 साल का हंजला ने रखा रोजा

ByReporter Pranay Raj

Apr 14, 2021

सूरज – 7903735887 

साल में एक महीने के लिए मुसलमान भाइयों को बहुत बड़ी इबादत करने का मौका मिलता है। और, हर घर से तिलावत की आवाजें गूंजती हैं। इसी कड़ी में एक है बड़ी खुशी की बात यह सामने आई है कि बिहार शरीफ के मोहल्ला इमादपुर मोहल्ला निवासी मोहम्मद आफताब उर्फ मंजर के साहेबजादे (बेटा) मोहम्मद हंजला आफताब ने पहले दिन का रोजा रखा है। वह अभी पांच साल का है। रमजान का पहला रोजा मुकम्मल करते हुए मम्मी, पापा व परिवारवालों के अलावा मोहल्लेवासियों का दिल जीतकर सवाब हासिल करने में जुटा है हंजला आफताब।