• November 20, 2025 7:05 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – चालक की हत्या व लूट में 5 बदमाश गिरफ्तार, जानें कहां हुई थी घटना…

ByReporter Pranay Raj

May 19, 2021

सूरज – 7903735887 

नालंदा पुलिस ने भागन बिगहा ओपी इलाके में कंटेनर चालक की हत्या व नूरसराय में लूट मामले में 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। 8 मई को बदमाशों ने भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के एनएच 20 पर कंटेनर में लूटपाट के दौरान चालक राज बहादूर और खलासी की पिटाई कर, उन्हें वाहन से नीचे फेंक दिया था। जिससे चालक की जान चली गई। बदमाश नकदी, मोबाइल व अन्य सामान लूटकर फरार हो गया था। गिरफ्तार लुटेरों के पास से चालक का मोबाइल, आधार कार्ड, ड्राइवरी लाइसेंस, वोटर पहचान-पत्र बरामद हुआ। छापेमारी विधि-व्यवस्था डीएसपी के नेतृ़त्व में हुई। टीम में डीआईयू इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, दारोगा चंदन कुमार, राजेश कुमार, ओपी प्रभारी देवानंद शर्मा, जमादार परमानंद मंडल, सिपाही राकेश कुमार समेत अन्य सुरक्षा कर्मी शामिल थे।
काैन-कौन हुआ गिरफ्तार
रहुई के मिल्कीपर गांव निवासी मुंदर प्रसाद का पुत्र फौजी कुमार उर्फ मंटू, राम प्रवेश जमादार का पुत्र महावीर चौहान, शिवजतन प्रसाद का पुत्र पियूष कुमार और नालंदा थाना क्षेत्र के रंगीला बिगहा गांव निवासी रंजीत कुमार का पुत्र राहुल कुमार।
एसपी ने किया टीम गठित
विधि-व्यवस्था डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि घटना के खुलासा के लिए एसपी हरि प्रसाथ एस ने उनके नेतृत्व में टीम का गठन किया। तकनीक के इस्तेमाल से घटना में शामिल बदमाश टीम के रडार में आ गए। जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पीड़ित निकला मास्टरमाइंड
नूरसराय थाना क्षेत्र के चंडासी गांव के तीनमुहानी पुल के समीप मंगलवार को बदमाशों तीन राहगीरों से एक वीडियो कैमरा, मोबाइल और नकदी की लूट कर ली थी। इस मामले में टीम गठित कर पुलिस ने मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया बदमाश वेना थाना क्षेत्र के देवा बिगहा गांव निवासी उमाकांत प्रसाद का पुत्र जयवंधन कुमार है। लुटेरे के पास लूटा कैमरा, मोबाइल व अन्य सामान बरामद हुआ।
इस केस में आश्चर्यजनक यह है कि जयवंधन ने ही लूट का केस दर्ज कराया था। संदेह होने पर उससे कड़ाई से पूछताछ हुई तो उसने अपना गुनाह कबूल किया। वीडियाे कैमरा हड़पने की मंशा से उसने लूट की साजिश रची थी। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष विरेंद्र चौधरी, दारोगा जयप्रकाश ठाकुर, जमादार शंभू यादव समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।