• November 20, 2025 7:25 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – जेवर दुकानदारों पर आई है आफत, दो दुकानों में 5 लाख की चोरी…

ByReporter Pranay Raj

Feb 17, 2022

राज – 7903735887 

तेल्हाड़ा थाना इलाके में बुधवार की रात बदमाशों ने दो जेवर दुकानों में पांच लाख के संपत्ति की चोरी कर ली। गुरुवार की सुबह घटना का खुलासा हुआ। जिससे दुकानदारों में दहशत देखा जा रहा है। सूचना के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई।

पीड़ित गुंजन ज्वेलर्स के संचालक अवधेश प्रसाद ने बताया कि चोर चहारदीवारी फांदकर घुसा। शटर कबाड़ तिजोरी से सोने-चांदी के जेवर की चोरी की गई। जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख से अधिक है।

दूृसरे पीड़ित आशीष ज्वेलर्स के संचालक मनोज कुमार ने बताया कि बदमाशों ने उनके संस्थान से सोने-चांदी के जेवर पर हाथ साफ किया। जिसकी अनुमानित कीमत चार लाख से अधिक है। स्थानीय व्यवसाइयों ने बताया कि इन दिनों जेवर दुकानदारों पर आफत आया है। बदमाश हर दिन घटना कर रहे हैं। लोग पुलिस की रात्रि गश्ती पर सवाल उठा रहे हैं। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।