न्यूज नालंदा – महिला समेत 5 की गई जान, जानें कहां-कहां हुई घटना…
न्यूज नालंदा टीम – 7903735887
जिले के अलग-अलग थाना इलाके में गुरुवार को महिला समेत 5 लोगों की जान चली गई। हिलसा के ढीबरापर गांव में महिला ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। मृतका छोटे प्रसाद की 38 वर्षीया पत्नी बेबी देवी है। परिवार ने बताया कि घरेलू कलह से आहत हो महिला ने जहर खाकर जान दे दी। थानाध्यक्ष गुलाम सरबर ने बताया कि ससुराली परिवार घटना को खुदकुशी बता रहे हैं। मायके के परिजनों के बयान के बाद मामला स्पष्ट होगा।
इसी थाना क्षेत्र के मदारपरपुर गांव में युवक ने साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। मृतक सुरेंद्र रविदास का 22 वर्षीय पुत्र धनराज रविदास है। परिवार ने बताया कि युवक मानसिक रोगी था। बांस में साड़ी का फंदा बनाकर उसने खुदकुशी कर ली। थानाध्यक्ष ने बताया पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।
उधर, परबलपुर थाना अंतर्गत कोयरी बिगहा मोड़ के समीप गुरुवार की देर शाम झरझरिया ठेला पलट जाने से चालक की मौत हो गई। मृतक बाजार इलाका निवासी रामानंद यादव का 30 वर्षीय पुत्र पंकज यादव है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई।
वहीं, रहुई थाना पुलिस ने मजिदपुर गांव के खंधा से बुजुर्ग की लाश बरामद की। मृतक की पहचान चंदुआरा गांव निवासी 75 वर्षीय पवित्र पासवान के रूप में की गई। परिवार ने बताया कि बुजुर्ग की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। 3 दिन पहले वह रिश्तेदार के घर मजीतपुर जाने घर से निकले थे। जिसके बाद लापता हो गए। अंदेशा है कि किसी बीमारी से बुजुर्ग की मौत हुई। थानाध्यक्ष नंदन सिंह ने बताया कि परिवार ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।
करंट से मजदूर की मौत
दीपनगर थाना क्षेत्र के संगतपर-अमरपुर गांव में गुरुवार की देर शाम करंट के संपर्क में आकर मजदूर की मौत हो गई। मृतक रामदेव मांझी का 32 वर्षीय पुत्र शोभी मांझी है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।
परिवार ने बताया कि युवक मजदूरी कर लौट रहा था। उसी दौरान रास्ते के पोल में अर्थ आ रहा था। जिसके संपर्क में आकर वह करंट का शिकार हो गया। जिससे मौके पर उसकी जान चली गई। थानाध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। परिवार करंट से मौत बता रहा है।