न्यूज नालंदा – अलग-अलग इलाके में 5 की गई जान, जानें घटना…
राजा – 7903735887
जिले के अलग-अलग थाना इलाके में बीते 24 घंटे के दौरान हुई घटनाओं में पांच लोगों की जान चली गई। संबंधित थाना पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा, उसे परिवार के हवाले कर दिया। बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर अज्ञात बुजुर्ग की मौत हुई।
मौत नं. 01
दीपनगर थाना अंतर्गत कोसुक गांव में गुरुवार बुजुर्ग महिला की पंचाने नदी में डूबकर मौत हाे गई। मृतका स्व. विशेश्वर यादव की 67 वर्षीया पत्नी मुन्नी देवी है। गुरुवार की शाम घटना हुई। थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने बताया कि ग पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।
मौत नं. 02
राजगीर थाना क्षेत्र के पावाडीह पुल के समीप गुरुवार की रात अज्ञात वाहन से कुचलकर युवक की मौत हो गई। मृतक तेतर बिगहाांव निवासी रोहण मिस्त्री का 35 वर्षीय पुत्र अजय मिस्त्री है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।
मौत नं. 03
बिहाशरीफ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 01 पर शुक्रवार को अचानक अज्ञात 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रतीत होता है कि किसी बीमारी से बुजुर्ग की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव को सदर अस्पताल में पहचान के लिए रखा गया है।
मौत नं. 04
नूरसराय थाना अंतर्गत मल बिगहा गांव के खंधा में गुरुवार की शाम करंट से किसान की मौत हो गई। मृतक 36 वर्षीय बब्लू यादव हैं। थानाध्यक्ष विरेंद्र चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।
मौत नं. 05
कल्याण बिगहा ओपी क्षेत्र के कल्याण बिगहा गांव में गुरुवार की शाम पानी भरे गड्ढ़े में डूबकर बच्चे की मौत हो गई। मृतक भोजपुरा जिला के खरहनपुर गांव निवासी सिन्टू कुमार का 9 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार है। परिवार ने बताया कि बच्चा ननिहाल आया था। खेलने के दौरान घटना हुई।