November 15, 2024

न्यूज नालंदा – रंग लाई भी.एम क्लासेज के शिक्षकों की मेहनत, 5 छात्राओं ने वनस्थली विद्यापीठ प्रवेश परीक्षा में मारी बाजी…

0

राज – 7903735887 

शहर के गढ़पर स्थित भी.एम क्लासेज के शिक्षकों की मेहनत रंग लाई। संस्थान की पांच छात्राएं वनस्थली विद्यापीठ की प्रवेश परीक्षा में शामिल हुई थीं। सभी ने परीक्षा पास कर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया। बुधवार को संस्थान में कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। संस्थान के शिक्षकों ने छात्राओं को पाठ्य सामग्री प्रदान कर और मिठाई खिलाकर उनकी हौसला अफजाई की।

संस्थान के निदेशक विकास कुमार और मनीष कुमार ने बताया कि वनस्थली विद्यापीठ के लिए 5 छात्राओं ने प्रवेश परीक्षा दिया था। जिसमें सभी ने सफलता पाई। उनके संस्थान में बच्चों को सैनिक, सिमुलतल्ला, नवोदय, नेतरहाट, वनस्थली समेत अन्य प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा की तैयारी रूटीन वर्क के अनुसार 5 से छह घंटे करायी जाती है। साथ ही घर पर भी वे इतना मेहनत करते हैं कि उन्हें सफलता जरूर मिलती है।

सफल छात्राओं में राखी कुमारी, तासफा नाज, असनिया पटेल, अवनी सिन्हा, तपस्या शामिल है। सफलता मिलने पर छात्राओं के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। निदेशक ने कहा कि शिक्षकों की मेहनत और पढ़ाने के तरीके अलग है। इस कारण संस्थान को सफलता मिली। आगे चलकर कोई आइएएस तो डॉक्टर व पायलट बनाना चाहती है। इस मौके पर भरत गोपाल पांडेय, रजनीश कुमार, अमन कुमार, चंदन कुमार, नीतीश कुमार, अंजली कुमारी, कुसुम कुमारी, शिल्पी कुमारी मौजूद समेत अन्य संस्थान कर्मी व विद्यार्थी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed