• November 20, 2025 7:21 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बदमाश सक्रिय, बुजुर्ग को लगाया 40 हजार का चूना…

ByReporter Pranay Raj

Oct 12, 2022

सूरज – 7903735887 

बिहार थाना क्षेत्र के खंदक मोड़ के पास स्थित पीएनबी के एटीएम कैफे से बदमाश ने बुजुर्ग का कार्ड बदलकर खाते से 40 हजार की निकासी कर ली। पीड़ित पटना के अनिसाबाद निवासी बुजुर्ग प्रमोद कुमार चौधरी ने घटना की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई है।

पीड़ित ने बताया कि वह बैगनाबाद में किराया पर रहते हैं। एटीएम सेंटर पर उन्होंने अंजान युवक से सहयोग मांगा। बदमाश उन्हें झांसा दे कार्ड बदल दिया। रुपए की निकासी नहीं होने पर वापस लौट रहे थे। उसी दौरान उनके मोबाइल पर 20 हजार की निकासी का मैसेज आया। घर पहुंचकर उन्होंने पटना में रह रहे भतीजे को अनिसाबाद के एसबीआई शाखा भेजा। कर्मी ने उनसे कार्ड का आखिरी चार अंक पूछा। जिसके बाद कहा गया कि आपका कार्ड ब्लॉक कर दिया गया है। कुछ देर बाद फिर से 20 हजार रुपए की निकासी का मैसेज आया। तब कार्ड को गौर से देखने पर वह बदला मिला। थानाध्यक्ष विरेंद्र यादव ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।