न्यूज नालंदा – सड़क हादसों में 4 की गयी जान, विरोध में सड़क जाम….
राज – 7903735887
जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की जान चली गयी। तीन लोग जख्मी हो गए । अस्थावां में अज्ञात वाहन के धक्के से किशोर की मौत हो गयी। दूसरा किशोर जख्मी है। हादसे के बाद मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर दी। इसी तरह, सरमेरा में अनियंत्रित बाइक सड़क पर पलट गयी। बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी और दो जख्मी हो गये। वहीं, बाइक की चपेट में आकर एक महिला की भी मौत हो गयी। इधर, चिकसौरा में टेम्पो पलटने से एक महिला की जान चली गयी।
किताब खरीदने जा रहा था किशोर:
अस्थावां थाना क्षेत्र के ओइयाव गांव के पास बुधवार को अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में मानपुर थाना क्षेत्र के सरबहदी गांव निवासी देवानंद पासवान के 14 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार की मौत हो गयी। उसका दोस्त सुधीर कुमार जख्मी हो गया है। परिजन ने बताया कि सूरज किताब खरीदने के लिए ओइयाव बाजार जा रहा था। उसी दौरान ओइयाव गांव के पेट्रोप पंप के पास किसी वाहन ने बाइक में धक्का मार दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों के साथ परिजन सड़क पर उतर गयें। ग्रामीणों ने सारे-वारिसलिगंज मार्ग को जाम कर दिया।
तेज रफ्तार बाइक पलट गयी सड़क पर:
सरमेरा थाना क्षेत्र के चुहरचक गांव के पास एसएच 78 पर बुधवार को गोपालबाद की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक सड़क पर ही अनियंत्रित होकर पलट गयी। हादसे में बाइक सवार पटना जिला के दरवे-भदौर थाना के डभावां गांव निवासी कालू यादव के 18 वर्षीय पुत्र सूरज की मौत हो गयी। बाइक पर सवार उसी गांव के रितु पासवान का पुत्र छोटु कुमार व रामविलास पासवान का पुत्र सूरज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाइक पलटने के बाद काफी दूर तक सड़क पर घिसटती चली गयी। वहां से गुजर रही चुहरचक गांव की 60 वर्षीया सारो देवी बाइक की चपेट में आ गयी। उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया। इस दौरान उनकी भी मौत हो गयी।
बीच सड़क पर पलट गया टेम्पो:
करायपरसुराय। चिकसौरा थाना क्षेत्र के डियावां-बेरथू मार्ग पर दिरीपर स्कूल के पास टेम्पो पलटने से महिला की मौत हो गयी। मृतका छोटकी खानपुरा गांव निवासी परमेश्वर मांझी की 60 वर्षीया पत्नी शर्मिला देवी है। उनकी भतीजी संगीता देवी ने बताया कि बुआ छोटकी खानपुरा गांव के पास टेम्पो पर सवार हुई थी और बेरथू की ओर जा रही थी। दिरीपर स्कूल के पास टेम्पो पलट गया। इसके बाद चालक टेम्पो लेकर भाग गया। जबतक पुलिस पहुंचती महिला की मौत हो चुकी थी।
संबंधित पुलिस पदाधिकारी ने शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौपं दी है |