November 15, 2024

न्यूज नालंदा – 300 ग्राहकों से 4 करोड़ का धोखा, छाती पीट रहे CSP ग्राहक, जानें मामला……

0

राज – 7903735887 

दीपनगर थाना क्षेत्र के राणा बिगहा गांव में इलाहाबाद बैंक का सीएसपी है। करीब डेढ़ महीना पहले संचालक ग्राहकों का 4 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया। एफआईआर कराये भी एक महीना से उपर हो गया। अबतक कोई नतीजा नहीं निकला है। अपने खून-पसीने की गाढ़ी कमाई वापस पाने के लिए बुधवार को ग्रामीण सड़क पर उतर गये।

पीड़ितों ने बिहार थाना क्षेत्र के गढ़पर मोहल्ला स्थित इलाहाबाद बैंक के सामने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि सीएसपी इलाहाबाद बैंक का है। इसलिए बैंक का फर्ज है कि वह ग्राहकों का रुपया लौटाए। प्रदर्शन के कारण कुछ देर के लिए सड़क जाम की स्थिति बन गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस व बैंक के अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को मनाया।

संचालक की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज थे लोग:

पीड़ित महावीर केवट, रौशन कुमार, राजेश कुमार, शिवशंकर कुमार, रोहित कुमार, रानी देवी, मंजू देवी, रवींद्र कुमार, रामधारी प्रसाद, लक्ष्मी देवी, बबिता देवी, अजय कुमार, रूबी देवी, शैलेंद्र कुमार ने बताया कि जब से यहाँ मिनी बैंक खुला था। तब से राणा बिगहा व आसपास के कई गांवों के लोग वहीं से लेनेदेन कर रहे थे। संचालक राजू केवट रुपये लेकर पासबुक पर हाथ से लिख देता था। डेढ़ महीना पहले वह सीएसपी में ताला लगाकर फरार हो गये। अबतक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। 350 से अधिक लोगों का करीब पांच करोड़ रुपये गबन किया गया है। बैंक भी इस संबंध में कुछ मदद नहीं कर रहा है।

दीपनगर थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने बताया कि शिकायत मिलने पर सीएसपी में छापेमारी की गयी है। कम्प्यूटर समेत सभी कागजातों को जब्त कर लिया गया है। केन्द्र को सील कर दिया गया है। संचालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed