न्यूज नालंदा – खरना के साथ शुरू हुआ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास
टीम न्यूज नालंदा – 7903735887
लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ के दूसरे दिन मंगलवार को व्रतियों ने खरना (लोहंडा) किया। इसी के साथ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया। बुधवार को सायंकाल में डूबते सूर्य तो गुरुवार को उगते भगवान भास्कर अर्घ्य दिया जाएगा। पर्व के पारण के बाद व्रती अन्न-जल ग्रहण करेंगे। चहुंओर छठी मईया की जय जयकार हो रही है। शहर व गांव दर्शन दीहीं न अपार हे दीनानाथ…, चार पहर हम जल-थल सेवनी…, केरवा के पात पर उगलनल सूरज देव… जैसे छठी मईया के गीत गूंज रहे हैं।
मंगलवार को दिनभर उपवास के बाद व्रतियों ने विभिन्न नदी, तालाब व सरोवरों में नहा-धोकर लोहंडा का पवित्र प्रसाद तैयार किया। प्रसाद गन्ने के रस में बनी चावल की खीर के साथ दूध, चावल का पिट्ठा और घी चुपड़ी रोटी बनायी गयी। कुछ श्रद्धालुओं ने चने की दाल व अरवा चावल का प्रसाद भी बनाया। शाम में व्रतियों ने खरना करने के बाद प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद परिजन और ईष्ट मित्रों को प्रसाद खिलाया गया। सभी जगहों पर छठ का भक्ति और उत्साह अपने चरम पर है। ऐतिहासिक सूर्यधाम बड़गांव और औंगारी धाम में विभिन्न प्रदेशों से श्रद्धालु सूर्यदेव की कृपा पाने पहुंचे हैं।