• November 20, 2025 6:28 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – जागते रहो: एक ही रात तीन दुकानों से 35 लाख की चोरी….

ByReporter Pranay Raj

Jan 25, 2022

राज – 7903735887 

शराब कांड में उलझी पुलिस का चोर खूब उठा रहे हैं। सोमवार की रात बदमाशों ने तीन थाना इलाके में तीन दुकानों से 35 लाख के संपत्ति की चोरी कर ली। सिलाव में जेवर दुकान से 12 लाख, कतरीसराय में ज्वेलरी शॉप से 20 लाख और गिरियक के किराना दुकान से 3 लाख की संपत्ति की चोरी हुई।

कतरीसराय थाना अंतर्गत छाछु बिगहा मोड़ के पास चोरों ने जेवर दुकान का शटर तोड़ दिया। नगदी व जेवर समेत करीब 20 लाख रुपये की सम्पत्ति चुरा ली। चोर सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले भागे। पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद से घटना की जांच कर रही है। पीड़ित नवादा जिला के वारिसलीगंज निवासी सुमीत वर्मा ने अज्ञात बदमाशों पर केस दर्ज कराया है।

इसी तरह सिलाव के बीच बाजार से बदमाशों ने जय गुरुदेव ज्वेलर्स व वस्त्रालय नामक दुकान का शटर उकसा 12 लाख के जेवर की चोरी कर ली। संचालक रविशंकर कुमार उर्फ टुनटुन ने बताया कि सुबह में दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि शटर उठा हुआ था। चोरों ने मार्केट में लगे शटर के साथ दुकान का शटर भी तोड़ दिया था। चोरों ने जेवर, नगद रुपये व कीमती कपड़े की चोरी की। जिसकी अनुमानित 12 लाख से अधिक है।

उधर, गिरियक थाना क्षेत्र के बंगाली बिगहा गांव में सोमवार की रात बदमाशों ने प्रमोद उर्फ मनोज यादव के किराना दुकान का करकट तोड़ नगदी समेत लाखों की संपत्ति चोरी कर ली। पीड़ित ने बताया कि 50 हजार नगदी, सोने-चांदी के जेवर बदमाशों ने हाथ साफ किया। चोरी गई संपत्ति की अनुमानित तीन लाख बताई गई। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।