न्यूज नालन्दा – एटीएम से 33 लाख लूट का खुलासा, 31.78 लाख के साथ कर्मी समेत चार गिरफ्तार, जानें कैसे दिया वारदात को अंजाम ….
सूरज – 7903735887
बिहार थाना क्षेत्र के गढ़पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में बैंक के अधिकारियों के द्वारा पुलिस को सूचना मिली की एटीएम के अंदर कुछ घटना घटित हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर गई। अपराध कर्मियों के द्वारा कैश बॉक्स को एटीएम से बाहर निकाल कर रख दिया गया था और रुपए गायब कर दिए गए थे।
एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि बैंक पदाधिकारियों के द्वारा बताया गया कि एटीएम में लगभग 35 लाख मौजूद थे। जिसमें से 33 लाख रुपये की गायब है । डीएसपी सदर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । तकनीकी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सीएमएस कर्मियों से पूछताछ की गई। जिसकी निशानदेही के बाद 12 घंटे के अंदर इस कांड का सफल उद्भेदन कर लिया गया।
एसपी ने बताया कि कैश लोडिंग करने वाली सीएमएस कंपनी के संबंधित कर्मियों ने मछली मार्केट स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा से घटनास्थल वाले एटीएम में 17 लाख डालने हेतु दिया गया था | एटीएम के पासवर्ड को पूर्व की योजना के अनुसार बदमाश राकेश कुमार एवं मोनू कुमार को उपलब्ध करा दिया। जिसके बाद दोनों बदमाश मोटरसाइकिल लेकर बिहार थाना क्षेत्र के कचहरी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम पहुंचा । जहां शटर को बंद कर अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे के तार को पहले काट दिया एवं पासवर्ड का सहारा लेते हुए कैश ट्रे को एटीएम से बाहर निकाल लिया और उसमें रखे 31 लाख 78 हजार रुपए को निकाल कर बैग में भरकर वहां से फरार हो गया। एसपी ने बताया कि एटीएम में पैसा जमा करने के वक्त 6 डिजिट का पासवर्ड सीएमएस कर्मी को उपलब्ध कराया जाता है। जिसमें दो कर्मियों को तीन तीन डिजिट बताई जाती है। ताकि पैसे चोरी की घटना घटित न हो। बाबजूद इस मामले में अमरजीत कुमार और दीपक कुमार ने पैसे डालने के वक्त दिए गए पासवर्ड को मोनू कुमार और राकेश कुमार को बता दिया गया। जिसके बाद कारण यह घटना घटित हुई थी।
कौन कौन हुआ गिरफ्तार
सोहसराय थाना क्षेत्र के मोगलकुआं निवासी (सीएमएस कंपनी के कर्मचारी सीआरए) संतोष कुमार का पुत्र अमरजीत कुमार, सिलाव थाना क्षेत्र के दरियासराय गांव निवासी (सीएमएस कंपनी के कर्मचारी सीआरए) शिव बालक प्रसाद का पुत्र दीपक कुमार, सोहसराय थाना क्षेत्र के मोगल कुआं बॉलीपर निवासी सुरेश प्रसाद का पुत्र राकेश कुमार, अजय प्रसाद का पुत्र मोनू कुमार
क्या क्या हुआ बरामद
कैश 31 लाख 78 हजार,मेन वोल्ट का डायलर, कटर, पेचकश, बैग, घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल, 4 मोबाइल सेट
छापेमारी में शामिल टीम
सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी, बिहार थानाध्यक्ष संतोष कुमार, एसआई मुरली मनोहर आजाद, चंदन कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।