न्यूज नालंदा – लजीज व्यंजनों के लिए चर्चित 30 साल पुराना रेस्टोरेंट अब नए लुक में…
सूरज – 7903735887
शहर का पहला रेस्टोरेंट 30 साल बाद अब नये लुक में लोगों के सामने आया है। बुधवार को इसका उद्घाटन कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व. नागेश्वर प्रसाद की पत्नी सुशीला सिन्हा ने किया। संचालक सह कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार ने शहरवासियों से पारिवारिक माहौल में स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराने का वादा किया।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि 30 सालों से ममता रेस्टोरेंट का नाम शहरवासियों की जुबान पर है। अब इसे रेस्टोरेंट विद कैफे का आकर्षक लुक दिया गया है। वातानुकूलित माहौल में लोग परिवार के साथलजीज व्यंजनों का स्वाद चखेंगे। यंग जनरेशन को ध्यान में रखकर नया लुक दिया गया है। संचालक आर्यन राज ने जिलेवासियों को त्योहारों की बधाई देते बेहतर मेहमान नेवाजी का वायदा किया।
यहां आने वाले शहरवासी कुशल कारीगरों द्वारा बनाए गए सभी तरह के स्नेक्स, पास्ता, सूप, बर्गर, नूडल्स, चायनीज भेज, नॉन भेज, साउथ इंडियन वयंजन, बिरयानी , हांडी मीट के साथ साथ ममता स्पेशल लजीज व्यजनों का स्वाद चख सकते हैं ।
इस मौके पर राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार ने रेस्टोरेंट के उत्तरोत्तर विकास की कामना करते हुए कहा कि जिस तरह से शहर स्मार्ट हो रहा है । ऐसे में इस तरह के रेस्टोरेंट खुल जाने से शहरवासी अपने परिवार के साथ इंडियन और चाइनिज व्यंजन के स्वाद का मजा ले सकते हैं । इस मौके पर ममता सिन्हा, मंतू सिन्हा, ममता सिंह , बिट्टू कुमारी, राजीव रंजन कुमार, वार्ड पार्षद दिलीप कुमार, पप्पू मुखिया, तन्नू सिंह, बंटी राज के अलावे कई लोग मौजूद थे ।