• November 20, 2025 6:18 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बैंक परिसर निशाने पर, रिटायर्ड कर्मी का 30 हजार चोरी…

ByReporter Pranay Raj

Dec 28, 2021

रोहित – 7903735887 

इन दिनों सुरक्षित माना जाने वाला बैंक परिसर बदमाशों के निशाने पर है। सक्रिय बदमाश जमा-निकासी करने वाले बैंक ग्राहकों से रुपए की चोरी कर रहे है। ताजा घटना नगर थाना क्षेत्र के एसबीआई शाखा परिसर में हुई। जहां रिटायर्ड शिक्षक का बैग काटकर बदमाश ने 30 हजार रुपया गायब कर दिया।

पीड़ित सारे थाना क्षेत्र के झमटापर गांव निवासी वासुदेव प्रसाद ने बताया कि वह रुपया जमा करने बैंक आए थे। उनके पीछे कतार में खड़े बदमाश ने बैग काट उनका रुपया निकाल लिया। कुछ देर बाद उन्हें घटना का अहसास हुआ। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाश की तलाश में जुटी है।