न्यूज नालंदा -अंधेरे में घूम रहा था 3 युवक, तलाशी लेने पर पुलिस रह गयी हैरान …
राज – 9334160742
रात के अंधेरे में गश्ती पुलिस को तीन साया दिखा। जिसके बाद पुलिस साया के नजदीक पहुंची। वहां तीन युवक थे। पुलिस को देख तीनों इधर-उधर भागने लगे। संदेह होने पर पुलिस ने तीनों को खदेड़कर पकड़ लिया।
तलाशी लेने पर युवकों के पास से लोडेड कट्टा व एक कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में खुलासा हुआ कि तीनों आपराधिक घटना को अंजाम देने की मंशा से रेकी कर रहा था। कार्रवाई इसलामपुर थाना पुलिस ने गुरुवार की रात गश्ती के दौरान किया। गिरफ्तार बदमाशों में सोनामा निवासी रंजन कुमार, राजा कुमार और चंदन कुमार शामिल है।
थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि रात में तीनों युवक हथियार लेकर आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में था। उसी दौरान गश्ती पुलिस ने संदेह के आधार पर उनकी तलाशी। तो हथियार बरामद हुआ। पूछताछ के आधार पर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।