• November 20, 2025 6:32 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – 10 लाख के जेवर-कार के साथ 3 शातिर गिरफ्तार, जानें अपराध…

ByReporter Pranay Raj

Jun 26, 2021

राज – 7903735887 

यात्रियों को लिफ्ट देकर लूटने वाले गिरोह के दो शातिर बदमाशों को शनिवार को नालंदा पुलिस गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश बेन थाना क्षेत्र के कोराजीव गांव निवासी स्व. विजय यादव का पुत्र गुलशन कुमार और नूरसराय के बेलसर गांव निवासी कृष्णापासवान का पुत्र चंदन कुमार है।

बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने कार, बाइक, तीन मोबाइल, 20 हजारनकदी, एटीएम कार्ड व करीब 10 लाख के सोने का जेवर बरामद किया। कार्रवाई सदर डीएसपी के नेतृत्व में हुई। टीम में नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संतोष कुमार, दारोगा श्रीमंत कुमार सुमन समेत अन्य सुरक्षा कर्मी शामिल थे।

डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि पावापुरी ओपी निवासी सत्येंद्र सिंह 7 जून को श्रमजीवी ट्रेन से बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर उतरे। बदमाशों ने घर पहुंचाने का झांसा दे उन्हेंे कार में लिफ्ट दिया। इसके बाद उनके एटीएम कार्ड छिन व पिन पूछ 1.10 लाख रुपया निकाल लिया। सूचना के बाद पुलिस ने तकनीक का इस्तेमाल कर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह एक ठग नालंदा थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी विकास कुमार उर्फ हिमांशु को पकड़ा गया। बदमाश ने ऑनलाइन पेमेंट का फर्जी मैसेज दिखाकर आरओ मशीन ले लिया था।