न्यूज नालंदा : 284 कैडेट्सों ने दी परीक्षा, पास करने वालों की मंजिल होगी आसान…

राज – 9334160742
शहर के कागजी मोहल्ला स्थित सदर आलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल में एनसीसी 38 बटालियन द्वारा बी सर्टिफिकेट परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में 284 कैडेट्स शामिल हुए। परीक्षा के बाद कैडेट्स की शारीरिक दक्षता, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और विभिन्न सैन्य प्रशिक्षण गतिविधियों का मूल्यांकन किया गया।
एनसीसी के अधिकारी सूबेदार सत्येंद्र सिंह ने बताया कि बी सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद कैडेट्स को भारतीय सेना, अर्धसैनिक बल और अन्य सरकारी सेवाओं में विशेष छूट दी जाती है। इसके अलावा, यह सर्टिफिकेट कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर पर नामाकंन के दौरान भी मददगार साबित होगा। इसके अलावा सेना और अर्धसैनिक बलों की भर्ती प्रक्रिया में प्राथमिकता मिलती है। कुछ सरकारी नौकरियों में विशेष अंक दिए जाते हैं। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अतिरिक्त वरीयता प्राप्त होती है।
एनसीसी बी सर्टिफिकेट परीक्षा के दौरान कैडेट्स को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों चरणों से गुजरना पड़ा। इसमें सैन्य विज्ञान, सामरिक अध्ययन, मानचित्र अध्ययन, आपदा प्रबंधन, नागरिक सुरक्षा और भारतीय रक्षा प्रणाली से संबंधित प्रश्न पूछे गए। प्रैक्टिकल टेस्ट में ड्रिल, फिजिकल फिटनेस, हथियार संचालन, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट और प्राथमिक चिकित्सा का परीक्षण किया गया।
इस मौके पर लेफ्टिनेंट कर्नल अजय कुमार, रोहित चौहान, सूबेदार मेजर लालेंद्र टीका, मानसिंह गंभुर सिंह, कैप्टन डॉक्टर संजय कुमार, राकेश पांडेय, अनुज कुमार, हवलदार रण बहादुरपुर भुजैल, भीम बहादुर बुद्धा, गणेश बीसी, एस. एस. के. टोपो, नवनीत आनंद, एम. बहादुर, जीवन जीसी, विश्व प्रधान, रमन कुमार, अशोक कुमार, उमाशंकर, राकेश राज, नारायण, रवि रंजन सिंह, दीपक कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने परीक्षा के संचालन में सहयोग किए ।