November 15, 2024

न्यूज नालंदा – सप्ताह भर में 282 बदमाश गया लाल कोठी, जानें अन्य उपलब्धि …

0

राज – 7903735887 

नालंदा पुलिस ने 18 से 24 सितंबर के बीच एक सप्ताह में 282 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनमें हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, लूट, फिरौती हेतु अपहरण, महिला उत्पीड़न, बालात्कार, शस्त्र अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट और पुलिस पर हमला का आरोपी शामिल है।
पुलिस ने इस अवधि के दौरान 493.425 लीटर अवैध शराब भी बरामद की है। इसके अलावा 361 वाहनों से 428,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया गया। पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने कहा कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में भय का माहौल पैदा होगा और नालंदा में कानून-व्यवस्था बेहतर होगी।

जानें पुलिस की कार्रवाई : –

कुल गिरफ्तारियां: 282
हत्या के मामले: 8
हत्या के प्रयास के मामले: 29
डकैती के मामले: 11
लूट के मामले: 2
फिरौती हेतु अपहरण के मामले: 1
महिला उत्पीड़न के मामले: 4
बालात्कार के मामले: 1
शस्त्र अधिनियम के मामले: 4
एनडीपीएस एक्ट के मामले: 1
पुलिस पर हमला के मामले: 7
शराब के मामले: 133
अवैध शराब की बरामदगी: 493.425 लीटर
वारंट में गिरफ्तारी: 03
वारंट का निष्पादन: 2433
कुर्की का निष्पादन: 248
वाहनों से वसूला गया जुर्माना: 428,000 रुपये

अन्य बरामदगी: 2 देशी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस, 42 पुरिया ब्राउन सुगर, 1 अपहृता, 1 गुमशुदा बच्चा, 1 ट्रैक्टर, 1 टोटो, 5 मोबाइल, 1 टेम्पु, 3 मोटरसाइकिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed