न्यूज नालंदा- बी सर्टिफिकेट परीक्षा में 262 कैडिटों ने लिया हिस्सा…..
राज की रिपोर्ट -9334160742
बिहारशरीफ के एनसीसी 38 बटालियन के कार्यालय में कैडिटों के बीच बी सर्टिफिकेट के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया । जिसमें नालंदा समेत अन्य जिलों के 8 कॉलेजों के करीब 262 कैडिटों ने हिस्सा लिया । बटालियन के सूबेदार मेजर बाबूलाल मल्ही ने बताया कि 2 वर्षीय प्रशिक्षण के पश्चात” बी” सर्टिफिकेट का परीक्षा लिया जाता है |
जिसमें ए बी तथा सी ग्रेडिंग से कैडेट अपनी योग्यता अनुसार पास करते हैं इसमें लिखित परीक्षा पैरेड नक्शा हथियार संबंधित लिखित एवं प्रैक्टिकल परीक्षा लिया जाता है | परीक्षा संपन्न कराने आए 6 बिहार बटालियन गया के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जे के अलवरी ने बताया कि” बी” परीक्षा पास करने पर कैडेटों को कॉलेज में नामांकन आर्मी, नेवी ,एयरफोर्स डिफेंस ,सरकारी, गैर सरकारी ,अर्द्ध सरकारी, में आरक्षण तथा छूट दिया जाता है |
साथ ही साथ एनसीसी कैडेटों में देशभक्ति की भावना जगाता है | एक आदर्श नागरिक बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा करता है | इस अवसर पर सूबेदार मेजर बाबूलाल मल्ही की देखरेख में बिहार से अपने परीक्षा संपन्न हुआ इस अवसर पर सूबेदार महेंद्र कुमार, उमेश कुमार ,रेशम बहादुर थापा ,मोहम्मद अली, विजय कुमार ,तिलक थापा, लेफ्टिनेंट अनुज कुमार,शशिकांत कुमार टोनी,सचिन कुमार,रवि कुमार के अलावे कई लोग मौजूद थे |