November 15, 2024

न्यूज नालंदा – इसुआ में 24 घंटे का अखंड कीर्तन शुरू, 36 सालों से चली आ रही परम्परा….

0

सिटी डेस्क – 7079013889

गिरियक प्रखंड के इसुआ  गांव स्थित शारदा धाम में बुधवार को 24 घंटे का अखंड कीर्तन शुरू हो गया। अखंड कीर्तन कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी रविरंजन कुमार द्वारा किया गया । वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सुबह 8 बजे अखंड कीर्तन प्रारंभ किया गया। 36 सालों से चली आ रही यह परम्परा को गांव के युवा निभा रहे हैं। भक्ती रस में गोता लगाने के लिए ग्रामीणों के अलावे आस-पास गांव के कई कीर्तन मंडली शारदा धाम में पहुंचते हैं। सुबह से ही महिला व पुरूषों की मंडली मंदिर परिसर में पहुंचने लगते हैं। अखंड कीर्तन के दौरान गांव में चुल्हा बंद रहता है। अधिकांश घरों में लोग फलहार रहते हैं और 24 घंटे तक मंदिर में ही भगवान की अराधना करते हैं। रविरंजन कुमार ने बताया कि वितग दो वर्षो से इस कार्यक्रम के शुभारंभ करने के लिए बोली लगाई जाती है। जो सबसे ज्यादा सहयोग राशि देते हैं उन्हें यह सौभाग्य प्राप्त होता है। विजय सिंह, युगेश्वर प्रसाद आदि बुजूर्गों ने बताया कि आज से 36 वर्ष पूर्व 1984 में इस जगह पर प्रतिमा निकली थी। जिसमें एक तरफ ब्रह्मा, विष्णु और शंकर एवं दुसरी तरफ लक्ष्मी, पार्वती और सरस्वती थी। महादलित परिवार के एक बच्ची द्वारा खेलेन के दौरान खुदाई की गई तो यह प्रतिमा निकला। इसलिए इस जगह का नाम उसी बच्ची के नाम से शारदा धाम रख दिया गया। आज के दिन महादलित परिवार को लोग भी नमक सेवन नहीं करते हैं।इस मौके पर रविरंजन कुमार, अभय महतो, संजीव कुमार, कंचन कुमार, रिक्की कुमार, रवि कुमार, बंटी कुमार, राकेश कुमार, रजनी कुमार, दिनेश प्रसाद, युगेश्वकर प्रसाद, विजेंद्र प्रसाद, बीरेश प्रसाद, मुन्नू महतो, विजय सिंह, नारायण प्रसाद, रून्नु कुमार, धारो जमादार, भल्लू यादव, भाना यादव, पप्पू सरदार आदि लोग उपस्थित थे।
महादलित बच्ची के नाम पर धार्मिक स्थल का किया गया नामाकरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed