January 23, 2025

न्यूज नालंदा – एक साथ 21 गिरफ्तार, जानें करतूत

0
WhatsApp Image 2025-01-22 at 6.35.23 PM

राज – 9334160742 

ऑपरेशन प्रहार के तहत अभियान चलाकर नालंदा पुलिस ने पौने सात लाख नगदी संग 21 साइबर फ्रॉडों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई कतरीसराय और साइबर थाना की पुलिस ने किया।
फ्रॉडों के पास से नगदी के अलावा 36 मोबाइल, 02 लैपटॉप, 25 एटीएम कार्ड, 01 प्रिंटर, 12 चेकबुक, 22 पासबुक, 01 बाइक, 06 आधार कार्ड, ग्राहकों का नाम-पता लिखा ऑर्डरशीट बरामद हुआ।
कतरीसराय पुलिस ने अलग-अलग इलाके में छापेमारी कर 15 फ्रॉडों को गिरफ्तार किया। जिसमें 4 नाबालिग शामिल हैं। गिरफ्तार बालिग फ्रॉडों में बजराचक निवासी विकास कुमार, राजकुमार सिंह का पुत्र मुकेश कुमार उसका भाई राकेश कुमार और संजय राम, टेनी राम का पुत्र बंटी कुमार, रामेश्वर राम का पुत्र मिथलेश कुमार, स्व. झलांसी तांती का पुत्र संतोष कुमार, जमुई जिला के चन्द्रदीप थाना क्षेत्र निवासी नवल तांती का पुत्र पंकज कुमार, प्रिंस कुमार, ललन तांती का पुत्र विक्रम कुमार और नवादा जिला के कौआकोल थाना क्षेत्र के भोरमबाग निवासी शिब्बू तांती का पुत्र चंदन कुमार शामिल है।
बदमाशों के पास 6,82,100 नगदी, मोबाइल व अन्य सामान बरामद हुआ। गिरोह लोन व बड़ी कंपनियों के एजेंसी देने का झांसा देकर ठगी करता था।
वहीं, साइबर थाना की पुलिस एकंगरसराय, मानपुर समेत अन्य इलाके में छापेमारी कर 6 फ्रॉडों को गिरफ्तार किया। जिसमें एक नाबालिग शामिल है। गिरफ्तार बालिग फ्रॉडों में बलवीर चंद्र निराला, शैलेंद्र, सुधांशु समेत अन्य शामिल है। फ्रॉडों के पास से 6800 नगदी व अन्य सामान बरामद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed