November 15, 2024

न्यूज नालंदा – 200 बेरोजगारों को मिला प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र, अब मिलेगा रोजगार…

0

राज की रिपोर्ट- 9334160742 

बिहारशरीफ के गढ़पर स्थित प्रधानमंत्री कौशल केंद्र के प्रिशिक्षित छात्र छात्राओं के बीच सत्र 19- 20 के बीच विभिन्न कोर्ष के प्रमाण पत्र का वितरण किया गया । जिसमें 200 छात्र छात्राओं को प्रमाण दिया गया। इस मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी राजेश कुमार ने सफल छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि संस्थान का प्रयास रहता है कि शिक्षित बेरोजगारों को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ना इस दिशा में बेहतर कार्य किए जा रहे है ।

इस मौके पर सेंटर निदेशक दीपेंद्र नाथ अश्क ने बताया कि वैसे शिक्षित बेरोजगार जो तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रोजगार या स्वरोजगार करना चाहते हैं वे इस संस्थान में सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कोर्सों में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि करीब करीब 200 वैसे छात्र-छात्राओं को आज प्रमाण पत्र दिया जा रहा है जिन्होंने इस संस्थान से सिलाई ,ब्यूटी एंड वैलनेस, मोबाइल रिपेयरिंग डाटा एंट्री ऑपरेटर, रिटेल सेल्स और ट्रेनी एसोसिएट तथा हार्डवेयर और नेटवर्किंग का कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं ।

साथ ही उन्होंने बताया कि इस मौके पर सभी सफल छात्र-छात्राओं को जल जीवन हरियाली के उद्देश्य से पौधों का भी वितरण किया जा रहा है ताकि ये बच्चे पर्यावरण के प्रति जागरूक हो सकें और अपने आसपास के लोगों को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक कर सकें । आज जिस तरह ग्लोबल वार्मिंग की समस्या बढ़ गई है उसमें हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे । इस मौके पर एच ओ से आए सौरभ कुमार, प्लेसमेंट ऑफिसर राजेश कुमार, कोऑर्डिनेटर अनामिका कुमारी काउंसलर सायमा खातून , ट्रेनर रेखा कुमारी , पंकज, प्रणव, रामू शर्मा, सिंपी, अभिजीत कुमार मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed