न्यूज नालंदा – एक साथ 200 छात्रों को किया गया सम्मानित, जानें उपलब्धि …..
राज- 7903735887
वर्ष 2023 के मैट्रिक व इंटर के 200 टॉपरों को बिहारशरीफ टाउन हॉल में सांसद कौशलेंद्र कुमार, कर्नल राजीव बंसल व डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने सम्मानित किया। इन बच्चों को साइकिल दी गयी। उन्होंने कहा कि कम अंक लाने वाले बच्चे घबराएं नहीं। अभी भी पूरा समय से है। नए सिरे से तैयारी में जुट जाएं। मेहनत का कोई विकल्प नहीं है और मेहनत करने वाले की कभी हार नहीं होती। सफलता का मापदंड सिर्फ अंक नहीं है। हमें पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए। इसमें शॉर्टकट रास्ते को न चुनें।
सोहसराय खांची गली स्थित सनराइज कोचिंग सेंटर के संचालक श्रवण कुमार महतो ने कहा कि आज प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गयी है। लेकिन, इसके साथ ही विकल्प भी काफी बढ़े हैं। हमें अपनी प्रतिभा व क्षमता के अनुसार लक्ष्य तय कर तैयारी करनी चाहिए। हम बच्चों ऐसी शिक्षा प्रदान करते हैं जिसके कारण वे अच्छे अंक ला पाते हैं | सम्मान समारोह में छात्रों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। मौके पर डॉ. शशिकांत कुमार टोनी, दिनेश कुमार, रणविजय कुमार, शुशील कुमार, संतोष कुमार, उमाशंकर मिश्रा, सूरज कुमार, सोनम कुमारी, स्वाति कुमारी व अन्य मौजूद थे।