• November 20, 2025 8:08 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पुलिस मुस्तैदी पर सवाल, दिन के उजाले में बैंक प्रबंधक के घर 20 लाख की डकैती…

ByReporter Pranay Raj

Dec 29, 2022

राज – 7903735887 

दीपनगर थाना इलाके के अयोध्यानगर मोहल्ले में बेखौफ बदमाशों दिनदहाड़े मनरेगा कर्मी को बंधक बना कर भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया है । पीड़िता कर्मी रंजू देवी ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे करीब 4 की संख्या में आए बदमशों ने दूध देने के बहाने घर का दरवाजा खुलवाया । उसके बाद घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट करते हुए हथियार के बल पर बंधक बनाकर कमरे के चाभी व कीमती गहने को खुलवाकर दो लाख नकदी और करीब 18 लाख के ज़ेवरात समेत करीब 20 लाख के समान को लूट लिया। इस दौरान बदमाशों ने करीब 3 घंटे तक घर में उत्पात मचाता रहा । लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश घर मे लगे सीसीटीवी कैमरा के हार्डडिस्क को भी साथ लेकर चला गया । पीड़िता का एक पुत्र गया जिले में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक प्रबंधक है जबकि दूसरा पुत्र पटना जिले में डाकघर में पोस्टेड हैं। हाल ही में बड़े पुत्र की शादी की थी । बहू का सारा जेवर यहीं रखा हुआ था । घटना की जनाकारी मिलते ही सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि इलाके में असामाजिक तत्वों का हमेशा जमावड़ा लगा रहता है । थानाध्यक्ष से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती हैं। न ही गश्ती गाड़ी ही इधर आती है । इस कारण असमाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ा रहता है।