• November 20, 2025 6:29 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – हादसे में गयी 2 की जान , जानें घटना 

ByReporter Pranay Raj

Jul 7, 2024

राजा – 7903735887 

मानपुर थाना अंतर्गत मखदुमपुर गांव में लगातार हो रही बारिश से जर्जर मकान की दीवार बुजुर्ग पर गिर गई। जिससे मलबे में दबकर उनकी जान चली गई। मृतक स्व. बुधु मांझी के 60 वर्षीय पुत्र भोला मांझी है।

परिवार ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद बुजुर्ग दरवाजे पर बैठे थे। कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से जर्जर मकान की दीवार गिर गई। जिसके मलबे में बुजुर्ग दब गए। परिजन व ग्रामीणों के सहयोग से मलबा हटाकर बुजुर्ग को निकाला गया। तब तक उनकी जान जा चुकी थी। थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

इसी तरह

हरनौत थाना क्षेत्र के श्रीचंदपुर मोहल्ला निवासी दुखित बिंद के पुत्र धनराज बिंद की करंट से मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों की चीख पुकार गांव में गूंजने लगी। घटना चंदी थाना क्षेत्र के नरसंडा में राजमिस्त्री के काम करने के दौरान हुई।

परिवार ने बताया कि अधेड़ काम करने गए थे। जिसके बाद ग्रामीणों ने कॉल कर बताया कि धनराज बिंद को करंट लग गया है। सूचना के बाद परिजन चंडी पहुंचे। जहां उनकी मौत हो चुकी थी। मुख्य पार्षद प्रतिनिधि धीरज कुमार ने बताया कि कबीर अंत्येष्ट योजना के तहत परिवार को सहायता उपलब्ध कराई गई है।