• July 3, 2025 6:34 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अपराधी बेलगाम: थाना के समीप 2.40 लाख की लूट, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Jun 8, 2023

सूरज – 7903735887 

चंडी थाना इलाके में इन दिनों बदमाश बेलगाम हो चुका है। उनमें पुलिस का भय नहीं है। गुरुवार को थाना के समीप बदमाशों ने दिनदहाड़े अधेड़ से 2.40 लाख रुपया लूट लिया। पीड़ित रुखाई निवासी चंद्रभानू कुमार पुत्री की शादी के लिए पीएनबी शाखा से रुपए की निकासी किए थे।

पीड़ित ने बताया कि रुपये निकालने के बाद थाना के पास खड़ी अपनी बाइक के पास पहुंचे। रुपये से भरा थैला और हेल्मेट हैंडल में लटका बाइक सीधी करने लगे। उसी दौरान पीछे से एक बाइक पर सवार दो बदमाश आया और रुपया भरा थैला लूटकर जैतीपुर की ओर फरार हो गया। अंदेशा है कि बदमाश बैंक से पीछे लगा था। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।