• November 20, 2025 5:26 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा- दारोगा ,रेलवे समेत अन्य प्रतियोगिता परीक्षा में सफल 1850 प्रतिभागी हुए सम्मानित, सम्मान पाकर कहा….

ByReporter Pranay Raj

Mar 1, 2020

ई सूरज की रिपोर्ट- 7079013889 

बिहारशरीफ के मछली मंडी नाला रोड स्थित प्रूडेंस कोचिंग में बिभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल 1850 प्रतिभगियों के बीच सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे डीएसपी विपल्लव कुमार ने सभी छात्र छात्राओं के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया ।

इस मौके पर उन्होंने सभी छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी कराने के कारण आज यहाँ के छात्र छात्राए सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं ।

इस मौके पर संस्थान के संचालक शिशुपाल पटेल ने बताया कि इस वर्ष सीटीईटी में 500,एसएससी में 800, रेलवे ड्राइवर और टेक्नीशियन में 500, दरोगा में ढाई सौ और स्टेनोग्राफर में 50 से अधिक प्रतिभागियों ने सफलता प्राप्त की है । आगे भी इसी तरह हम छात्र छात्राओं का भविष्य बनाते रहेगें | इस मौके पर राकेश यादव,जयदीप सिंह,अरुण सर,प्रगति आनंद,विक्की सर मौजूद थे ।