न्यूज नालंदा – चुनावी समर में बचे 144, इन लोगों ने लिया नाम वापस…
सिटी डेस्क – 7903735887
सातों विधानसभ क्षेत्र से कुल 152 लोगों ने नामांकन कराया था। स्क्रूटिनी में 6 बाहर हो गए। सोमवार को नाम वापसी के दिन दो प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया। जिसके बाद अब चुनावी समर में 144 प्रत्याशी बचे। सभी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। नाम वापस लेने वाले दोनों प्रत्याशी निर्दलीय हैं। इनमें से एक बिहारशरीफ तो दूसरे अस्थावां के प्रत्याशी हैं। कलेक्ट्रेट में सोमवार को डीएम योगेन्द्र सिंह व एसपी कुमार ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी। उनलोगों ने बताया कि बिहारशरीफ से आसिफ अहसन व दूसरे अस्थावां की वीणा सिन्हा ने नाम वापस ले लिया।
लगेगा दो बीयू
डीएम ने बताया कि सातों विधानसभा क्षेत्र में 15 से अधिक प्रत्याशी हैं। इसलिए हर विधानसभा में 2 बीयू लगाए जाएंगे। सभी विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार को ईवीएम व वीवीपैट का रेडीमाइजेशन कराया जाएगा। जो हथियार धारक मर चुके हैं या फिर इतनी उम्र के हो चुके हैं कि उनका हथियार कोई और इस्तेमाल कर सकते हैं, ऐसे व्यक्तियों को चिंहित कर जिलेभर में 190 लोगों का लाइसेंस रद्द किया गया है।