राज – 9334160742
थरथरी थाना अंतर्गत पमारा गांव में सक्रिय बदमाशों ने घर से 14 लाख के जेवर की चोरी कर ली। कमरे में सोए परिवार को घटना की भनक नहीं लगी। सुबह नींद खुलने पर चोरी का खुलासा हुआ। बदमाश सोने-चांदी का जेवर, 25 हजार नगदी पर हाथ साफ किया। जिसकी कुल अनुमानित कीमत 14 लाख बताई जा रही है। चोरी हीरालाल सिंह के घर में हुई। सूचना पाकर पुलिस जांच में जुट गई।
गृहस्वामी ने बताया कि रात में अल सुबह तीन बजे वह शौचालय जाने के लिए जागें। तब उनकी नजर कमरे में बिखरे सामान और खुले स्टोरवेल पर गई। स्टोरवेल से 25 हजार नगदी व 14 लाख का सोने-चांदी का जेवर गायब था। थानाध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

