• November 20, 2025 12:20 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दिवाली पर लक आजमा रहा 14 जुआरी धराया…

ByReporter Pranay Raj

Nov 5, 2021

सूरज – 7903735887 

लहेरी थाना पुलिस ने बुधवार की रात विकास नगर बैंक कॉलनी में छोटी दिवाली पर लक आजम रहे 14 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। स्व. किशोरी प्रसाद के पुत्र पप्पू कुमार उर्फ राजा के घर में जुआ खेला जा रहा था। मौके से कई ताश की गडि्डयां और 2.13 लाख रुपया नगदी बरामद हुआ।


गिरफ्तार जुआरियों में लहेरी के विकास नगर बैंक कॉलोनी निवासी स्व. किशोरी प्रसाद का पुत्र पप्पू कुमार उर्फ राजा, सोहन कुआं निवासी कामेश्वर चरण का पुत्र उपेंद्र कुमार, देवशरण पासवान का पुत्र जितेंद्र पासवान, शंकर प्रसाद का पुत्र राहुल कुमार, बच्चू प्रसाद का पुत्र राकेश कुमार उर्फ राकेश रौशन, गंगू जमादार का पुत्र पप्पू कुमार, नूरसराय के अजनौरा गांव निवासी महेंद्र प्रसाद का पुत्र रवि रंजन कुमार, रसलपुर निवासी कमलेश प्रसाद का पुत्र धर्मेंद्र कुमार, रामरतन प्रसाद का पुत्र थदल मोहन, विजेंद्र प्रसाद का पुत्र मिथलेश कुमार, रामचंद्र गोप का पुत्र मंटू कुमार, कारू तांती का पुत्र धर्मेंद्र कुमार उर्फ धन, बेन के छोटी आंट निवासी अरविंद यादव का पुत्र अधीर प्रसाद और सोहसराय निवसी धर्मेंद्र प्रसाद का पुत्र राजीव कुमार शामिल है।

सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई हुई। 14 जुआरियों को रंगेहाथ पकड़ा गया। मौके से ताश की गडि्डयां और नगदी बरामद हुआ। छापेमारी लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में हुई।