• November 20, 2025 6:06 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सिपाही परीक्षा: 25 केंद्रों पर 13912 अभ्यर्थी हुए शामिल, एक निष्कासित…

ByReporter Pranay Raj

Aug 11, 2024

राज – 9334160742 

शहर के 25 केन्द्रों पर रविवार को केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा ली गई। इसमें एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया। डीईओ राजकुमार ने बताया कि परीक्षा में 4478 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि, 13 हजार 912 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।
बिहार थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि पहड़पुरा स्थित पीएमएस कॉलेज से एक को हिरासत में लिया गया है। इसकी जांच चल रही है। कदाचारमुक्त व स्वच्छ माहौल में परीक्षा के लिए 96 स्टैटिक दंडाधिकारी व पांच उड़नदस्ता टीमों की तैनाती की गयी थी। साथ ही, 12 गश्ती दल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्त की गयी थी।