• November 20, 2025 6:58 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – 120 साल पुराना पीपल का दरख्ता गिरा, दबकर चार लोग…

ByReporter Pranay Raj

Nov 25, 2021

राजा – 7903735887 

रहुई थाना क्षेत्र के कादी बिगहा गांव में 120 साल पुराना पीपल का सूखा दरख्त गिरने से उसमें दबकर दो बच्चा समेत चार लोग जख्मी हो गए। जख्मी बुल्की कुमार, थाना कुमार, 8 वर्षीय अंकित समेत चार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बुल्की, थापा को बेहतर इलाज के लिए विम्स रेफर कर दिया गया। दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि चापाकल के समीप सभी खेल रहे थे। उसी दौरान करीब 120 साल पुराना पीपल का पेड़ गिर गया। जिसकी टहनियों से दबकर चारो ंजख्मी हो गए।